रायपुर। जरा सोचिए कि अगर अमर अग्रवाल आदमी पार्टी से चुनाव लड़े तो क्या होगा? वह भी छत्तीसगढ़ में भाजपा के पितामह कहे जाने वाले लखीराम अग्रवाल की धरती से. जी हां उसी खरसिया क्षेत्र से जहां से लखीराम अग्रवाल ने भाजपा को खड़ा किया. दरअसल लखीराम अग्रवाल की धरती खरसिया से अमर अग्रवाल आम आदमी पार्टी के साथ चले गए हैं. यही नहीं ‘आप’ ने अमर अग्रवाल को खरसिया विधानसभा सीट से चुनावी मैदान भी उतार दिया है.
लगता है कि आप कुछ ज्यादा ही सोच में पड़ गए हैं अगर ऐसा है तो फिर आप नीचे दिए तस्वीर को देखिए माजरा क्या है सब समझ जाएंगे. दरअसल जिस अमर अग्रवाल की बात हम कर रहे हैं वह भाजपा के कद्दावर नेता, बिलासपुर विधायक और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल नहीं है. लेकिन नाम उनका भी अमर अग्रवाल ही. और सबसे खास बात ये कि ‘आप’ के उम्मीदवार अमर अग्रवाल भी खरसिया क्षेत्र से आते हैं. उसी क्षेत्र से जो कि स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल की धरती है. वहीं से जहां भाजपा के नेता और विधायक अमर अग्रवाल आते हैं.
उच्च शिक्षित, एमबीए डिग्रीधारी अमर अग्रवाल कारोबारी है. भाजपा विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव के साथ राजकुमार कॉलेज से पढ़े हैं. दिल्ली में 12 साल तक रहकर भी पढ़ाई और बिजनेस करते रहे. 2012 में अन्ना आंदोलन से जुड़े. तब से लेकर अब तक ‘आप’ के साथ हैं.
खरसिया विधानसभा क्षेत्र से आप के प्रत्याशी अमर अग्रवाल आखिर क्या कहते हैं देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7h7aHlUGT3k[/embedyt]