रायपुर। बसपा-जोगी कांग्रेस को प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. राजधानी से बसपा के प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे के समर्थन में बैठने की बड़ी खबर आ रही है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर बाद कभी भी इसे लेकर ऐलान हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक राजीव भवन में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे समेत बड़े नेताओं की उपस्थिति में इसका ऐलान हो सकता है. हालांकि वे अभी कांग्रेस प्रवेश करेंगे या नहीं इस पर संशय है.

ऐसा हुआ प्रवेश

कुछ दिन पहले जोगी कांग्रेस के प्रवक्ता नितिन भंसाली ने कांग्रेस प्रवेश किया था. जोगी कांग्रेस का विधानसभा चुनाव के वक्त बसपा से गठबंधन हुआ था. माना जा रहा था कि इस चुनाव में भी गठबंधन अपना प्रत्याशी उतारेगा लेकिन जोगी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे. उधर नितिन भंसाली कांग्रेस प्रवेश करने के बाद बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के लगातार संपर्क में थे और उन्होंने ही खिलेश्वर को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बैठने के लिए राजी किया.

क्या होगा असर

बसपा प्रत्याशी के कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में बैठने से कांग्रेस को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है. बसपा का वोट बैंक कांग्रेस की तरफ मूव कर सकता है वहीं खिलेश्वर साहू खुद पिछड़े वर्ग और साहू समाज से आते हैं लिहाजा साहू समाज और पिछड़ा वर्ग के जो वोट बसपा में जाते अब वो कांग्रेस के खाते में जा सकते हैं.