रायपुर। जिस पत्थरगड़ी के विरोध में सरकार है उसी के समर्थन में सर्व आदिवासी समाज ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. सर्व आदिवासी समाज ने आज राजधानी रायपुर में एक बड़ी बैठक कर पूरे प्रदेश भर में पत्थरगड़ी करने का ऐलान किया है. यही नहीं जशपुर में गिरफ्तार किए आदिवासी नेताओं की निःशर्त रिहाई की मांग को लेकर 15 मई को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.

सर्व आदिवासी समाज के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास-बातचीत में कहा कि जिस पत्थरगड़ी को संविधान के खिलाफ बताकर सरकार ने तोड़ने का काम किया है अब उस पत्थरगड़ी आंदोलन का विस्तार पूरे प्रदेश भर में होगा. गांव-गांव में पत्थर गाड़कर का आदिवासी अपनी परंपरा को कायम रखेंगे. सरकार ने आदिवासियों पर अत्याचार किया है. जशपुर जिले में आदिवासियों के खिलाफ साजिश की गई है. जबरिया आदिवासियों को गिरफ्तार किया गया है.

हम सरकार को चेतावनी देते हैं कि अगर 14 मई तक अगर जशपुर जिले में गिरफ्तार किए गए आदिवासियों को निःशर्त रिहा नहीं किया गया तो 15 मई को जेल भरो आंदोलन किया जाएगा.  जेल भरो आंदोलन की तैयारी आदिवासी समाज ने शुरू कर दी है. सरकार को इसका परिणाम भुगतना होगा.