रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दौरा कार्यक्रम फिर से तय हो गया है. इस बार राहुल गांधी दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. 17 और 18 मई को राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित है. राहुल गांधी सरगुजा, बिलासपुर और रायपुर जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. राहुल के दौरे को अंतिम रूप 6 मई को दिया जाएगा. 6 मई के बाद राहुल गांधी कहां-कहां किन कार्यक्रमों शिरकत करेंगे यह मिनट टू मिनट तय हो जाएगा.
लेकिन कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 17 मई को राहुल गाँधी दिल्ली से रायपुर पहुँचेंगे. रायपुर से सरगुजा के सीतापुर में आयोजित किसान सभा में शामिल होंगे. किसानों को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी बिलासपुर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. संभावना ये भी है कि पेण्ड्रा में वन अधिका कानून पर एक बड़ा सम्मेलन भी आयोजित हो सकता है. अगर सम्मेलन 17 को हुआ तो राहुल गांधी यहां भी जा सकते हैं.
वहीं इसके साथ ही 18 मई को राजधानी रायपुर में पंचायती राज का सम्मेलन होगा इसमें भी वे शिरकत करेंगे. यहां राहुल गाँधी छत्तीसगढ़ के साथ पड़ोसी 3 और राज्यों के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे. फिलहाल राहुल गांधी के दौरा कार्यक्रम को लेकर पीसीसी अध्यक्ष की कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात हो चुकी है. फिलहाल अभी फाइनल कार्यक्रम तय होना बाकी है.