रायपुर। स्मार्ट सिटी रायपुर में अब ट्रैफिक सिस्टम को भी स्मार्ट करने की कवायद शुरु हो गई है. जिसके तहत नगर निगम ने स्मार्ट पार्किंग की योजना बनाई है. स्मार्ट पार्किंग के तहत अब गाड़ी पार्क करने पर आपको मिनट और घंटे के हिसाब से पैसा देना होगा. अब जब आप कहीं गाड़ी पार्क करेंगे तो आपकी गाड़ी में एक पर्ची चिपकाई जाएगी.

पर्ची में गाड़ी पार्क करने का समय दर्ज होगा जिसे मशीन द्वारा स्कैन किया जाएगा और जब आप गाड़ी ले जाएंगे तब आपको उतने समय का पैसा भुगतान करना होगा जितने देर आपने गाड़ी पार्क की थी. प्रायवेट एजेंसी को इसका जिम्मा सौंपे  जाने की खबर है. नगर निगम ने इसकी योजना बनाकर मंजूरी के लिए इसकी फाइल रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के पास भेज दी है. हालांकि लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी कलेक्टर ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है. रायपुर नगर निगम प्रशासन ने इस विषय में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. निगम कमिश्नर रजत बंसल ने लल्लूराम डाॅट काम से बातचीत में कहा कि फिलहाल सिर्फ ट्रेकर बुलाया जा रहा है.

विवाद की स्थिति हो सकती है निर्मित

भोपाल के हबीब गंज स्टेशन में भी घंटे के हिसाब से पार्किंग में पैसा लिया जाता है. जानकारी के मुताबिक वहां पार्किंग के भारी भरकम बिल लोगों के होश उड़ा चुका है वहां कई बार विवाद की स्थिति निर्मित हो चुकी है. लिहाजा ऐसी ही स्थिति यहां भी निर्मित होने की संभावना है.