शैलेन्द्र पाठक. बिलासपुर. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई है. हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय स्मोक चिमनी में आग लग गई. जानकारी के अनुसार स्मोक चिमनी में आग लग चुकी थी और महज दस कदम की दूरी पर ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर लैंड हुआ.

चकरभाठा हवाई पट्टी में हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय कमांडो, पुलिस के आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. इसके बावजूद सभी लोग मुख्यमंत्री के स्वागत में ही लगे रहे. किसी ने भी सुलगते आग पर काबू पाने की कोशिश नहीं की.

यहाँ तक की फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी आग पर काबू पाने की जहमत नहीं उठाई. बता दें कि आने वाले 15 अगस्त से चकरभाठा हवाई पट्टी से आवागमन शुरू होने वाली है. गनीमत है कि कोई हादसा नहीं हुआ. फिर भी इसे सुरक्षा में एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है.