आशुतोष तिवारी, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगट्टा पहाड़ियों से इस वक्त की सबसे बड़ी और एक्सक्लूसिव खबर सामने आई है. नक्सलियों के गढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन आज चौथे दिन भी जारी है. लल्लूराम डॉट कॉम की एक्सक्लूसिव टीम मौके पर पहुंची, जहां से गोलियों की गूंज कैमरे में रिकॉर्ड हुई है. यह मुठभेड़ इतनी भीषण है कि पूरे इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दे रही है.


इस बड़े अभियान में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश तीन राज्यों की संयुक्त फोर्स शामिल है. ऑपरेशन उसूर थाना क्षेत्र के कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहा है, जहां खुफिया इनपुट के आधार पर नक्सली कमांडर हिड़मा, दामोदर, विकास और देवा की मौजूदगी की पुष्टि हुई थी. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरते हुए माओवादियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

अब तक की मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें से तीन के शव और हथियार बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के बीच नक्सलियों की ओर से पहाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में IED बिछाए गए हैं. सुरक्षा बलों द्वारा लगातार डिमाइनिंग अभियान चलाकर सैकड़ों विस्फोटकों को निष्क्रिय किया जा चुका है.
चौथे दिन की कार्रवाई में हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर बमबारी की गई है. यह दृश्य कैमरे में भी कैद हुआ है, जो मुठभेड़ की गंभीरता को दर्शाता है. ऑपरेशन के बीच नक्सली संगठन की उत्तर पश्चिम कमेटी के प्रभारी रूपेश ने एक प्रेस नोट जारी कर शांतिवार्ता की अपील की है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह अपील नक्सलियों के भारी दबाव में होने का संकेत है.
लल्लूराम डॉट कॉम की टीम जब मुठभेड़ स्थल तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तब सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया, लेकिन कड़ी मशक्कत और दुर्गम जंगल के रास्तों से होते हुए टीम मुठभेड़ स्थल के नजदीक पहुंच गई, जहां से गोलियों की आवाज़ें स्पष्ट सुनाई दे रही थी.
देखिये वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक