रायपुर। अगर आप ट्वीटर हैंडल करते होंगे तो अक्सर ही आप यह सोचते होंगे कि कई लोगों के ट्वीटर अकाउंट में फालोअर्स की संख्या हजारों-लाखों में कैसे पहुंच जाती है. क्या वास्तव में वे इतने लोकप्रिय हैं? लेकिन हम आपको बता देते हैं कि ट्वीटर पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने खरीद-फरोख्त भी की जाती है. ये सुनकर आपको आश्चर्य जरुर लगेगा लेकिन यही सच है.
इसका खुलासा तब हुआ जब छत्तीसगढ़ भाजपा के आई सेल अध्यक्ष दीपक म्हस्के पर जोकर हिन्दुस्तानी नाम के ट्वीटर हैंडल से फॉलोअर्स खरीदने का एक के बाद एक कई आरोप लगाया गया. जोकर हिन्दुस्तानी ने अपने आरोप को साबित करने के लिए बकायदा म्हस्के के ट्वीटर अकाउंट का स्क्रीन शॉट भी लगाया. सबसे बड़ी बात यह है कि जोकर हिन्दुस्तानी नाम का यह ट्वीटर अकाउंट भाजपा के लोगों को ज्यादा फॉलो करता है. और उसने दीपक म्हस्के द्वारा खरीद फरोख्त करने का जो आरोप लगाया है उसे कांग्रेस के दो लोगों को टैग किया है. जिसमें पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस शामिल है.
छत्तीसगढ़ के बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज दीपक म्हस्के के ऊपर ट्वीटर पर फर्जी फॉलोअर्स खरीदने का आरोप लगा है. आरोप है कि म्हस्के ने सस्ती लोकप्रियता पाने फर्जी फॉलोअर्स खऱीदा है. म्हस्के 2009 से ट्वीटर पर हैं लेकिन सिर्फ 5 दिनों में ही उनकी फॉलोअर्स की संख्या 1843 से बढ़कर 10 हजार जा पहुंची.
“गजब का झटका महसूस हुआ ! 9 जनवरी तक इनके followers की संख्या 1843 हुआ करती थी और इन्होंने 2009 में Twitter जॉइन किया मात्र 332 Tweet किये.”
गजब का झटका महसूस हुआ ! 9 जनवरी तक इनके followers की संख्या 1843 हुआ करती थी और इन्होंने 2009 में Twitter जॉइन किया मात्र 332 Tweet किये । pic.twitter.com/SpiBS4hMiu
— JOKER (@Jokerhindustani) January 17, 2018
“फिर 3 दिन बाद हमने इनका Twitter चेक किया तो अचानक से इनके followers की संख्या में आश्चर्य कर देने वाला उछाल देखने को मिला इनके followers की संख्या 7500 को पार कर गयी.”
फिर 3 दिन बाद हमने इनका Twitter चेक किया तो अचानक से इनके followers की संख्या में आश्चर्य कर देने वाला उछाल देखने को मिला इनके followers की संख्या 7500 को पार कर गयी । pic.twitter.com/Ju2u6CAHHS
— JOKER (@Jokerhindustani) January 17, 2018
“फिर हमने 3 दिन बाद चेक किया तो इनके followers की संख्या 10 हज़ार को पार कर गयी थी । twt उतने ही थे जितने पहले थे तो कौन सी ऐसी घुंटी पिलाई म्हसके जी ने जो रातो रात इतने प्रसंशक बढ़ गए । कारण मात्र यह है कि झूठी लोकप्रियता पाने के लिए और अपने आकाओं को खुश करने के लिए.”
“फिर हमने 3 दिन बाद चेक किया तो इनके followers की संख्या 10 हज़ार को पार कर गयी थी । twt उतने ही थे जितने पहले थे तो कौन सी ऐसी घुंटी पिलाई म्हसके जी ने जो रातो रात इतने प्रसंशक बढ़ गए । कारण मात्र यह है कि झूठी लोकप्रियता पाने के लिए और अपने आकाओं को खुश करने के लिए”
फिर हमने 3 दिन बाद चेक किया तो इनके followers की संख्या 10 हज़ार को पार कर गयी थी । twt उतने ही थे जितने पहले थे तो कौन सी ऐसी घुंटी पिलाई म्हसके जी ने जो रातो रात इतने प्रसंशक बढ़ गए । कारण मात्र यह है कि झूठी लोकप्रियता पाने के लिए और अपने आकाओं को खुश करने के लिए pic.twitter.com/aUZDnqOicW
— JOKER (@Jokerhindustani) January 17, 2018
उधर इस मामले में लल्लूराम डॉट कॉम ने जब दीपक म्हस्के से इसकी सच्चाई जाननी चाही तो उन्होंने कहा, “अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रमोशन में डाला हुआ है, 10 दिन पहले ही प्रमोशन पर डाला है. प्रमोशन में इन्वीटेशन जाता है लिंक करने के लिए, सोशल मीडिया पर भी प्रमोशन चला रहे हैं. यह प्रमोशन ऑल इंडिया के लिए डाला गया है. इससे फॉलोअर्स बढ़ते हैं. जोकर हिन्दुस्तानी जैसे फेक आईडी से कोई भी आरोप विश्वसनीय नहीं रह जाता. मुझे लगता है कि बीजेपी की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए कुछ लोग व्यक्तिगत तौर पर आक्रमण करने में लगे हुए हैं”
उधर इस मामले में जब हमने कुछ आईटी एक्सपर्ट्स से बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ट्वीटर या सोशल मीडिया में प्रमोशन असल में लाइक व फालोअर्स बढ़ाना ही होता है. उऩ्होंने हमें भी कहा कि अगर आप भी अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो शुल्क दीजिए जितने फॉलोअर्स चाहेंगे उतने फॉलोअर्स बढ़ जाएंगे.