रायपुर। अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के संस्थापक सदस्य, कोर कमेटी के मेंबर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. चंद्रिका साहू ने इस्तीफा दे दिया है. डॉ. साहू पार्टी की गतिविधियों से बेहद नाराज थे. पार्टी छोड़ने के बाद lalluram.com से बातचीत में डॉ. चंद्रिका साहू ने कहा कि वे जनता कांग्रेस से छत्तीसगढ़ के हितों को लेकर जुड़े थे लेकिन पार्टी के भीतर में ऐसा हो नहीं रहा है. ऐसा लगता है जैसे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ व्यक्तिगत पार्टी हो गई है. उम्मीद नहीं थी कि छत्तीसगढ़ियों बात करने, छत्तीसगढ़ के गांव-गरीब की बात करने वाली पार्टी में स्थानीय नेता ही उपेक्षित होते चले जाएंगे.

आपको बता दे कि डॉ. चंद्रिका साहू पार्टी के उन प्रमुख नेताओं में से एक जिन्होंने नई पार्टी के गठन के वक्त अपनी अहम भूमिका निभाई थी. वे लंबे समय से अजीत जोगी के साथ जुड़े रहे हैं. वे पार्टी के संस्थापक सदस्य थे. लिहाजा जोगी के कोर कमेटी में भी उन्हें जगह मिली थी. इसके साथ अजीत जोगी उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी भी थी.

जानिए कौन है डॉ. चंद्रिका साहू
डॉ. चंद्रिका साहू 22 साल की उम्र राजनीति में आने के बाद कांग्रेस से जुड़ गए थे. 1977 में वे कांग्रेस पार्टी से अभनपुर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. अविभाजित मध्यप्रदेश में कांग्रेस संगठन में कई पदों पर रह चुके हैं. स्वर्गीय अर्जुन सिंह के बेहद करीबी रहे हैं. इसके साथ सोनिया गांधी परिवार से भी उनका व्यक्तिगत संबंध रहा है. छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद अजीत जोगी के बेहद करीब रहे हैं. यही वजह है कि जब जोगी ने पार्टी बनाई तो वे उनके साथ संस्थापक सदस्य के रूप में जुड़े थे.