Exclusive: प्रतीक चौहान. रायपुर. मध्यप्रदेश के सीआईडी के पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा के खिलाफ जयपुर राजस्थान की एक फैशन डिजाइनर ने गंभीर आरोप लगाए है. महिला ने दावा किया है कि राजेश मिश्रा ने उन्हें अपने प्यार के जाल में फंसाकर न केवल शारीरिक संबंध बनाएं बल्कि नवरात्र में नलखेड़ा में पत्नी जैसा व्यवहार कर उनसा भरोसा जीतने साथ में हवन भी किया, इसके अलावा वे महाकाल दर्शन भी करने गए.

महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत मध्यप्रदेश के डीजीपी से की है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पीड़िता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और उसकी पहचान एक शादी में हुई थीं, जहां उक्त पुलिस अधिकारी अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आएं थे. महिला ने ये भी दावा किया कि इस पूरे खेल में उनकी पत्नी भी शामिल है, शिकायत में फैशन डिजाइनर ने ये भी दावा किया है कि पुलिस अधिकारी की पत्नी ने उक्त फैशन डिजाइनर को साथ में रहने का भी ऑफर किया.

फैशन डिजाइनर का दावा है कि फरवरी से अक्टूबर 2025 तक वे दोनो पत्नी-पत्नी की तरह साथ में रहे और विभिन्न होटल में रहे, डायमंड की ज्वेलरी दिलवाई और कई खर्चे किए. शिकायत में 30 लाख रूपए खर्च किए जाने का दावा किया गया है, लेकिन शिकायतकर्ता उनका दावा है कि ये राशि उससे अधिक है.

वहीं लल्लूराम डॉट कॉम ने सीआईडी पुलिस अधीक्षक राजेश मिश्रा से भी उनका पक्ष लेने उन्हें फोन किया, उनका कहना था कि इस मामले की शिकायत डीजीपी से की गई है और वे अपना पक्ष जांच टीम के समक्ष समय आने पर रखेंगे.