![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
लक्षिका साहू, रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए रायपुर में प्रचार किया. महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और पार्षदों के लिए रोड शो करते हुए कई जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता सहित आम जनता भी नज़र आई. जिनसे उन्होंने भारी बहुमत से कांग्रेस को जीताने की अपील की.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-9.21.30-PM-1024x682.jpeg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/01/नारायणा-विज्ञापन-Narayana-ad-1024x576.jpg)
बघेल ने जनसभा को किया संबोधित
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे और वार्डो के कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम चुनाव महत्वपूर्ण है आप लोग विधायक, सांसद चुनते है लेकिन आपके रोजमर्रा के काम पार्षद और मेयर करते है. पांच साल में जब हमारी सरकार थी और अब भाजपा की सरकार है, दोनों की तुलना करो, हमने गरीबो का राशन कार्ड बनाया, मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू किया, हमने बिजली बिल सस्ता किया, 12 महीने से राशन कार्ड नहीं बना रहा. हमने छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए जो भी योजनाएं शुरू की थी, इन्होने सब बंद कर दिया. बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया, बिजली बिल हाफ बंद कर दिया, महतारी वंदन में महिलाओं को ठग रहे 1000 दे रहे बाकी मंहगाई बढ़ा दिया, जीएसटी लगा कर गरीब को लूट रहे, स्मार्ट कार्ड से इलाज बंद कर दिया. छत्तीसगढ़ के तीज त्योहारों का हमने जो सम्मान दिया उसको भी बंद किय. हमने अपने बोरे बासी को सम्मान दिलाया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-08-at-9.21.31-PM-1024x682.jpeg)
उन्होंने प्रचार को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में हम दौरा कर रहे है. कांग्रेस के पक्ष में महोल है. हमने जितने कार्यक्रम शुरू किए इन्होंने सब कुछ बंद कर दिए है. जिस उम्मीद से लोगों ने वोट दिये थे, वो भ्रम और उम्मीद लोगों की टूट चुकी है और जनता निराशा है. 14 महीने की सरकार से लोगों का भ्रम खत्म हो गया है, जो उम्मीद लोगों की थी वो टूट चुकी है. जनता आज महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है. मोदी की गारंटी वाली 500 की सिलेंडर का जनता इंतजार करती रही. इन्होंने बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया, भूमिहीन श्रमिकों को 10 हजार देने की बात कही थी, शहरों में किए वादों का एक साल बाद भी कोई अता-पता नहीं है. बीजेपी बस लूटने का काम कर रही है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के रोड शो पर तंज भी कसाते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि उन्हें जमीन पर उतरना पड़ रहा है, कुनकुरी भी जाना पड़ा है, हलत बेहाद ख़राब है. धमतरी में बीजेपी को वॉकओवर मिलने और प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने को लेकर उन्होंने कहा कि भिलाई में स्वर्गीय विद्यारतन भासीन वहां के ठेकेदार थे, जिन्होंने चुनाव लड़ा था. लेकिन धमतरी में डर के मारे, प्रशासनिक दबाव के चलते कांग्रेस प्रत्याशी का नाम निरस्त किया गया है.
वहीं दिल्ली में कांग्रेस की हार को लेकर उन्होंने कहा कि बिजली पानी सड़क के चुनाव में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. रायपुर की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे सामाजिक कार्यकर्ता है, वो जनता की सेवा करते आई हैं. पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को ही मिलेगा.
यह खबर भी पढ़ें : रायपुर के इस घनी आबादी वाले इलाके में फटा गैस सिलेंडर: मकान में भीषण आग से मचा हड़कंप, देखें VIDEO
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें