अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को प्रवेश करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उनके यात्रा की डे-टू-डे रूट कार्यक्रम जारी कर दिया है। डे-टू-डे रूट कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी गीता टेक्सटाइल के पास, बोदरली, बुरहानपुर सीतापुर में नाइट स्टे करेंगे।

21 और 22 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा का ब्रेक रहेगा और वे गुजरात जाएंगे। 23 नवम्बर को बस स्टैंड से यात्रा होगी शुरू, ट्रांसपोर्ट नगर में नुक्कड़ सभा रखी गई जहां पर रात्रि विश्राम झिरी में होगा। 24 नवंबर को नींबोला बस स्टैंड से यात्रा प्रारंभ होकर असीरगढ़ पहुंचेगी और रुस्तमपुरा खंडवा में रात्रि विश्राम होगा। 25 नवंबर को गुप्तेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर जाएगा छैगांव माखन पहुंचेगी उसके बाद देशगांव और फिर खरगोन में रात्रि विश्राम होगा।

Read More: एमपी में आज लागू होगा ऐतिहासिक पेसा कानून: जानिए क्या है पेसा एक्ट

26 नवंबर को खेड़ा से सनावद होते हुए मोरटक्का पहुंचेगी। 27 नवंबर को उमरिया चौकी मायापुर धाम मंदिर से महू पहुंचेगी। यहां राहुल गांधी भीमराव अम्बेडकर की जन्मभूमि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, साथ ही जनसभा को संबोधित करेंगे। 28 नवंबर को मउ से प्रारंभ होकर राऊ होते हुए इंदौर के राजवाड़ा पहुंचेगी यात्रा। 29 नवंबर को यात्रा का इंदौर में ही विश्राम रहेगा। 30 नवंबर को बड़ा गणपति चौराहे से यात्रा प्रारंभ होकर तराना पहुंचेगी।

एक दिसम्बर को यात्रा शिविर स्थल से प्रारंभ होकर ने निनौरा पहुंचेगी। सामाजिक न्याय परिसर में होगी आम सभा और रात्रि विश्राम उज्जैन में होगा।दो दिसंबर को यात्रा आइडी मेमोरियल कॉलेज से होते हुए घट्टीया पहुंचेगी और रात्रि विश्राम यहीं पर होगा। तीन दिसंबर को आगर जिले में पदयात्रा होगी और रात्रि विश्राम काशी बराड़ीया में होगा।
चार दिसंबर को यात्रा प्रारंभ होकर सोचने से होती हुई अन्नपूर्णा ढाबा के पास पहुंचेगी। पांच दिसम्बर को पिपलेश्वर बालाजी मंदिर डोंगरगांव होते हुए राजस्थान की सीमा में यात्रा प्रवेश करेगी। मौसम और यात्रा के रास्ते को देखते हुए तारीख आगे पीछे भी हो सकती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus