कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भितरवार में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लाखन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। लाखन सिंह ने कहा कि एक महीने रुको मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होगा। ऐसा हम लोगों को कुछ सूत्रों से जानकारी मिल रही है। तो हम सबको मिलकर कांग्रेस के लिए मजबूती के साथ काम करना है। अभी मध्यप्रदेश के जो हालात हैं, मध्यप्रदेश में कहीं भी जाकर किसी व्यक्ति से पूछ लो तो सभी चाहते हैं कि कांग्रेस सरकार सत्ता में वापस आनी चाहिए। जिन जयचंदों ने 2018 में चुनी गई सरकार को नोट के लालच में आकर गिराया था उनसे जनता बदला लेने के लिए तैयार बैठी है।
भाजपा और आरएसएस से जुड़ी हुई बड़ी जानकारी भी की उजागर हुई है। बोले- आज भारतीय जनता पार्टी के लोग डिस्कशन करने में जुटे हैं। 3 दिन पहले आरएसएस ने एक मीटिंग की है, जिसमें आरएसएस के वह लोग मौजूद थे जो बीजेपी के लिए साइड में रहकर काम करते हैं। आरएसएस और बीजेपी मिलकर चिंतन कर रही है कि मध्यप्रदेश में 3 से 4 बार से लगातार हारने वाली सीटों पर क्या किया जाए। बीजेपी के शीर्ष लीडर भी मंथन कर रहे हैं, 3 दिन पहले भितरवार विधानसभा पर भी मंथन हुआ है, कि आखिर भितरवार से किसे लड़ाया जाए। क्योंकि बीजेपी में भितरवार विधानसभा को लेकर एक नहीं दो नहीं बल्कि 10 से ज्यादा लोग जोर आजमाइश कर रहे हैं।
मैं मान कर चलता हूं कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान, बीडी शर्मा जो मेरे कॉलेज के जूनियर है उन्हें भी नहीं पता कि आज के समय में भितरवार विधानसभा से चुनाव कौन लड़ेगा? इस पर जोरों से मंथन चल रहा है। यह मंथन सिर्फ और सिर्फ आप लोगों की ताकत को आजमाने के लिए चल रहा है। इसलिए वह कोशिश कर रहे हैं कि कांग्रेस की इस सीट को बीजेपी के पाले में कैसे लाया जाए। चुनावी रण में कांग्रेस की शेर और भाजपा की बकरे से की तुलना। बोले- राजनीति में कभी किसी को कमजोर नहीं समझना चाहिए।
चुनाव में विरोधी को खुद से ज्यादा ताकतवर समझकर चुनाव लड़ना चाहिए। कार्यकर्ताओं को कहावत सुनाते हुए कहा कि शेर चाहे मेड़ा यानी पड़ा का शिकार करे, चाहे बकरे का, उसे पता होता है कि वह बकरे को एक झटके में मार सकता है फिर भी वह जितनी ताकत पड़ा के शिकार में लगाता है उतनी ही ताकत बकरे के शिकार में भी लगाता है। इसी सोच को हमको लेकर चलना है। हमारी ताकत मजबूती के साथ सामने आनी चाहिए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक