राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। बिजली कर्मचारियों को एंड्राइड वर्जन 11 का मोबाइल खरीदने का करंट लगा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से मैसेज आ रहे है। एम्पलाइज के मोबाइल पर कंपनी से मैसेज आ रहे है। एंड्राइड वर्जन 11 या इससे ऊपर का मोबाइल रखने के मैसेज है। ई-अटेंडेंस एप एक जनवरी से एंड्राइड वर्जन 11 से नीचे के मोबाइल पर सपोर्ट नहीं करेगा।एंड्राइड वर्जन 11 या इससे ऊपर के वर्जन से ही ई-अटेंडेंस लग सकेगी। कंपनी में दोनों समय ई-अटेंडेंस लगाने का प्रावधान है। फैसले की जद में करीब 16 हजार कर्मचारी आएंगे।

बड़ी खबरः सेंट्रल GST के अफसरों के रिश्वत का मामला, CBI ने असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर को भेजा जेल

कंपनी के फैसले पर ली आपत्ति

संविदा एवं ठेका श्रमिक अधिकारी-कर्मचारी संघ ग्वालियर ने आपत्ति ली है। संघ ने प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है। पत्र में लिखा- एंड्राइड वर्जन 11 के ऊपर का मोबाइल 15 से 20 हजार में आएगा। अल्प वेतनभोगी कर्मचारी महंगा मोबाइल नहीं पाएंगे। यदि कंपनी नए मोबाइल वर्जन से उपस्थिति दर्ज कराना चाहती है, तो अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों को कंपनी मोबाइल उपलब्ध कराए।

ये मैसेज आ रहा है

प्रिय कर्मचारी, 1 जनवरी 2026 से अटेंडेंस ऐप Android के 11 से कम वर्शन पर सपोर्ट नहीं करेगा। कृपया सुनिश्चित करें कि आपका मोबाइल डिवाइस ऊपर बताए गए बदलावों के अनुसार हो ताकि कोई असुविधा न हो। -MPMKVVCL

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H