शिखिल ब्यौहार, भोपाल। सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जहां लोग अपनी बातें साझा करते हैं, भावनाएं बयां करते हैं… लेकिन कभी-कभी ये भावनाएं उस अंधेरे की ओर इशारा करती हैं, जहां से लौटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन भी हो जाता है। आजकल लोग सोशल मीडिया पर आकर कुछ ऐसे कदम उठाने का संकेत देते है जो न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके अपनों के लिए जिंदगी भर का गम बन जाता है।
आत्महत्या के मामले मध्यप्रदेश में बहुत तेजी से बढ़े
पिछले कुछ समय में मध्यप्रदेश में आत्महत्या के मामले बहुत तेजी से बढ़े है। कई युवाओं ने अपनी पीड़ा पहले ही सोशल मीडिया पर जाहिर की थी। अब इन मामलों में कमी लाने के लिए मध्यप्रदेश साइबर पुलिस और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta, मिलकर ऐसे संकेतों को पहचानने और समय रहते मदद पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं। यह साझेदारी एक मानवीय कोशिश है जिंदगी की पुकार को सुनने की।
फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी इस मुहिम में सहयोग
सोशल मीडिया जहां युवा अपनी खुशी, गम, और कभी-कभी मदद की पुकार भी पोस्ट करते हैं। कई बार ये पोस्ट आत्महत्या की चेतावनी बन जाते हैं, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। मध्यप्रदेश साइबर पुलिस ने इन संकेतों को गंभीरता से लेना शुरू किया है। अब मेटा, यानी फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी कंपनियां भी इस मुहिम में सहयोग कर रही हैं। मेटा अब ऐसे यूजर्स की गतिविधियों को ट्रैक कर रही है, जो आत्महत्या से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करते हैं। जैसे ही कोई संदिग्ध पोस्ट आता है, उसे तुरंत साइबर पुलिस को भेजा जाता है।
डिजिटल संकेत, इमोशनल रेस्क्यू और एक नई शुरुआत
अब सोशल मीडिया पर साइलेंट क्राई को सुना जाएगा। मध्यप्रदेश साइबर पुलिस और Meta की नई साझेदारी से जिंदगियां बचेंगी। सायबर पुलिस ने डेडिकेटेड टीम बनाई है। सोशल साइट पर सेड पोस्ट लाइव वीडियो डालते ही मेटा अलर्ट हो जाता है। टेक्नोलॉजी की मदद से प्रोफाइल की लोकेशन ट्रेस करता है। ट्रैकिंग के बाद बहुत कम समय में सायबर सेल को अलर्ट भेजा जाता है। अलर्ट मिलते ही साइबर सेल की टीम तुरंत सक्रिय हो जाती है। अलर्ट के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जान बचा सकती है। हर जान जरूरी है, हर संकेत मायने रखता है। सही समय पर पहुंची मदद मौत को भी मात दे सकती है।
टीम पहुंचकर पीड़ित को बचाती
मध्यप्रदेश में आत्महत्या के मामले बढ़ रहे और इन मामलों में एक चीज कॉमन है। सन्नाटा नहीं, बल्कि डिजिटल संकेत, इन्हीं संकेतों को पकड़ने के लिए अब एक नई पहल की गई है। पुलिस अलर्ट्स के आधार पर न सिर्फ यूजर की पहचान करती है, बल्कि समय रहते उसे मदद भी पहुंचाती है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इसके लिए हमने एक डेडीकेटेड नोडल ऑफिसर और एक टीम बना दी है जो इस तरह का कोई भी अलर्ट मिलते ही तुरंत स्थानीय थाने को सूचित करती है, और मेटा से प्राप्त लोकेशन पर हमारी टीम पहुंचकर पीड़ित को बचाती है।
सुसाइड के दौरान व्यक्ति चाहता कि उसको सुना जाए
ये सिस्टम अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन यह पहल आत्महत्या जैसे गंभीर सामाजिक संकट से निपटने की एक बड़ी उम्मीद बनकर उभरी है। टेक्नोलॉजी की मदद से सुसाइड के मामलों को रोकने के कदम की सराहना मनोचिकित्सक भी कर रहे हैं। डॉक्टर रोमा भट्टाचार्य का कहना है कि लोग आजकल अपने आप को अनसुना महसूस कर रहे हैं। सुसाइड के दौरान कोई भी व्यक्ति काफी भावुक होता है और वो चाहता है कि उसको सुना जाए। इसलिए वह सोशल मीडिया का सहारा लेता है, यही वजह है कि लाइव सुसाइड सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर आत्महत्या करने के मामलों में इजाफा हुआ है।
तकनीक की मदद से सुसाइड रोकने मिली कामयाबी
प्रणय नागवंशी, एसपी सायबर पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के सिंगरौली में इसी तरह के एक मामले में तकनीक की मदद से सुसाइड रोकने में पुलिस को कामयाबी मिली। एक नाबालिग लड़की ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का प्रयास लाइव किया। मेटा की टीम ने समय रहते अलर्ट भेजा जिससे पुलिस 15 मिनट में पहुंच गई और लड़की की जान बचा ली गई। इससे साफ है कि टेक्नोलॉजी के जरिए आत्महत्या की घटनाओं में कमी आ सकती है।
समय रहते पुकार को सुन लिया जाए
कभी-कभी एक पोस्ट टूटते हुए इंसान की आखिरी पुकार होती है और अगर समय रहते उस पुकार को सुन लिया जाए तो कई ज़िंदगियां बचाई जा सकती है। ये सिर्फ एक तकनीकी सिस्टम नहीं, बल्कि एक इमोशनल रेस्क्यू मिशन है, जो कहता है कि हर जान कीमती है। शब्दों में अगर दर्द हो तो उन्हें पढ़ना ज़रूरी है। अगर दर्द ऑनलाइन सामने आता है, तो राहत भी वहीं से शुरू होनी चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें