शिखिल ब्यौहार, भोपाल। नए साल में मोहन सरकार बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करेगी। अफसरों का परफॉर्मेंस नई जिम्मेदारी का आधार होगा। इसके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों की सेवानिवृति से खाली पदों नई जमावट होगी। लिहाजा सरकार ने अपनी कवायत शुरू कर दी हैं तो मंत्रालय में चर्चाओं का माहौल गर्म हो चला है। सरकार आईएएस अधिकारियों की कुंडली तैयार कर रही है।
नए साल में सीनियर IAS अजीत कुमार, एसएन मिश्रा, विनोद कुमार, मोहम्मद सुलेमान, जेएन कंसोटिया रिटायर्ड हो रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन भी इसी साल रिटायर्ड होंगे। सेवानिवृत्ति की सूची में जबलपुर कमिश्नर अभय कुमार वर्मा दतिया कलेक्टर संदीप कुमार और सागर कमिश्नर वीरेंद्र कुमार रावत का नाम भी शामिल है। तो दूसरी ओर दर्जन भर अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं। इनमें हरिरंजन राव, विवेक अग्रवाल, पल्लवी जैन, दीप्ति गौंड मुखर्जी, अनिरुद्ध मुखर्जी, नीलम शमी राव, पंकज श्रीवास्तव, वीएल कांता राव, पंकज अग्रवाल, मनोज गोविल, अलका उपाध्याय का नाम शामिल हैं। लिहाजा सरकार नई जिम्मेदारी में जुट गई हैं।
जिलों की कमान के लिए परफॉर्मेंस भी होगा आधार
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीते दिनों संकेत दिए थे कि अधिकारियों की कार्यप्रणाली और कार्यक्षमता नई जिम्मेदारियां का आधार होगी। सीनियर आईएएस अफसर को छोड़कर जिलों की कमान संभाले कलेक्टर, नगर निगम और मंत्रालय में पदस्थ आईएएस अफसर की परफॉर्मेंस रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। बताया जा रहा है कि फरवरी तक सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश जारी होंगें। हालांकि मोहन सरकार अब तक के कार्यकाल में अधिकारियों को जिम्मेदारी पहले अनुभव फिर कार्यक्षमता के साथ कार्य दक्षता के आधार पर दी गई।
नई कसावट पर सियासत, कांग्रेस ने कहा – नोट दो ऑर्डर लो
मामले को लेकर कांग्रेस के सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि सरकार की यह कवायत सिस्टम को सुधारने की नहीं बल्कि तबादला उद्योग चलाने की हैं। सरकारी तंत्र के कारण हत्याएं, घपले घोटाले, आर्थिक गड़बड़ियों का सिलसिला कंपनी का नाम नहीं ले रहा है। मोहन सरकार में अधिकारियों के साथ सरकार भी बेलगाम है। लाइन ऑर्डर की स्थिति खराब हैं। जब तक नियत साफ नहीं होगी तब तक ऐसी कसावट का कोई औचित्य नहीं।
बीजेपी ने कहा – सुशासन की राह पर मोहन, करप्शन नाथ की सरकार नहीं
बीजेपी ने कांग्रेस के आप पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता के हित में सरकार लगातार निर्णय ले रही है। चाहे मंत्रालय, जिलों और संभागों में नई जमावट अफसरों के परफॉर्मेंस के आधार पर होगी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि ऐसी कवायदों का केवल एक ही उद्देश्य होता है कि ज्यादा से ज्यादा जनता को योजनाओं का लाभ मिले। कमलनाथ सरकार में एक हजार से ज्यादा ट्रांसफर किए। एक-एक अधिकारी के 1 दिन में तीन-तीन ट्रांसफर करते थे। मध्य प्रदेश में कमलनाथ ने तबादला उद्योग की स्थापना की थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक