कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य में सत्ताधारी बीजेपी से नाराज कई नेताओं का पार्टी छोड़ने के ऐलान और कांग्रेस ज्वाइन करने की चर्चा गर्म है। इसी कड़ी में बीते दिनों से पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के भी कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा पूरे राज्यभर में चल रही है। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे अनूप मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के आमंत्रण मामले पर News24 एमपीसीजी और Lalluram.com पर खुलकर अपनी बातें रखी है। पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा ने बेबाकी से अपनी नाराजगी, टिकट और चुनाव लड़ने की तस्वीर को साफ कर दिया है।

भाजपा के झंडे में लिपटा हुआ जाना चाहता हूं

“कोई अपनी मां को छोड़ सकता है क्या? भारतीय जनता पार्टी मेरी मां है। मैं जिऊंगा भी यही और मरूंगा भी यही। मैं भाजपा के झंडे में लिपटा हुआ जाना चाहता हूं ना कि कांग्रेस के झंडे में”। अनूप मिश्रा ने पार्टी में अपनी नाराजगी को लेकर कहा कि – “परिवार बढ़ गया है नई पीढ़ी आगे आई है। नई पीढ़ी और पुरानी पीढ़ी के बीच जनरेशन गैप होता है। वही जनरेशन गैप दिखाई दे रहा है। जिसे लोग नाराजगी, जलालत, आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाना ऐसा लोग कहते हैं। जनरेशन गेप परिवार में भी होता है और भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है। उसमें जनरेशन गैप होना कोई बड़ी बात नहीं”।

अपेक्षाओं पर पार्टी ने ध्यान नहीं दिया

BJP में कोई पद न होने को लेकर कहा कि- “प्रदेश में मेरा छोटा भाई (VD शर्मा) प्रदेश अध्यक्ष है, क्या लगता है मुझे उसके नेतृत्व में पदाधिकारी रहना चाहिए। नड्डा जी मेरे साथ के हैं। राष्ट्रीय स्तर पर मैं दौरे कर नहीं पाता हूं क्योंकि मेरा स्वभाव नहीं है। मैं मध्यप्रदेश और अपने अंचल में ज्यादा घूमता हूं। मैंने उसकी अपेक्षा भी जाहिर नहीं की है शायद इसलिए उस अपेक्षाओं पर पार्टी ने ध्यान नहीं दिया।

पार्टी मुझे टिकट देगी

चुनाव लड़ने की मंशा को लेकर कहा कि ये स्पष्ट है कि मैं चुनाव लड़ूंगा ही, पार्टी मुझे टिकट भी देगी और ग्वालियर दक्षिण से ही चुनाव लड़ूंगा। टिकट ना मिलने की स्थिति में क्या चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर अनूप मिश्रा ने कहा कि यह लोगों का कयास हो सकता है, हकीकत यह है कि पार्टी मुझे टिकट देगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus