कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं। ग्वालियर लोकसभा सीट से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किए जाने से नाराज होकर उन्होंने यह निर्णय लिया है। उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में जल्द इस्तीफा देने की बात कही है।
दरअसल लंबे समय से ग्वालियर सीट पर प्रत्याशी ऐलान का इंतजार किया जा रहा था। जब आज शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने टिकट का ऐलान करते हुए प्रवीण पाठक को प्रत्याशी घोषित किया, वैसे ही कांग्रेस पार्टी के अंदर अंतर्कलह शुरू हो गई। इसी बीच कांग्रेस पार्टी के शहर जिला अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने लल्लूराम.कॉम पर कहा है कि पार्टी ने जो निर्णय लिया है अपनी समझ के आधार पर लिया है लेकिन मैंने पार्टी को पहले ही कह कर आगाह किया था कि लेकिन पार्टी ने मेरी नहीं सुनी। ग्वालियर शहर अध्यक्ष होने के नाते ग्वालियर लोकसभा सीट को लेकर मैंने पार्टी आलाकमान को लिखकर कहा था कि जो कार्यकर्ताओं के बीच में ना आता हो, पार्टी के धरना प्रदर्शन में ना आता हो, पार्टी के संघर्ष में साथ खड़ा न होता हो यदि ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जाता है तो अब तक चल गया लेकिन अब नहीं चल पाएगा।
उन्होंने आगे कहा, मैंने पार्टी आलाकमान को कह दिया है कि जिसे अध्यक्ष बनाना हो, अब उसे अध्यक्ष बना दें, पर अब मुझे पद से मुक्त करें। पार्टी को पत्र लिखने के दौरान जो मैंने कहा था उस पर मैं अब भी कायम हूं। मैं पलटने वाला व्यक्ति नहीं हूं जो कहा है सो करके रहूंगा। इसलिए मैं निश्चित रूप से अपने पद से इस्तीफा दूंगा। मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं, मैं कांग्रेस की विचारधारा से जुड़ा रहूंगा पर अब मैं घर पर बैठकर आराम करना चाहता हूं। मैंने पिछले कई सालों में पार्टी के लिए बहुत काम कर लिया है, लेकिन अब पार्टी जिस दिशा में जा रही है मुझे नहीं लगता कि अब पार्टी में काम करने की स्थिति है।
कोई भी चुनाव होता है तो उसमें कार्यकर्ता चुनाव लड़ता है चेहरा तो कोई भी हो सकता है,2018 में कांग्रेस पार्टी ने दक्षिण विधानसभा में भी प्रवीण पाठक जैसा नया चेहरा दिया था, लेकिन पिछले 5 सालों में प्रवीण पाठक ने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया, यही कारण है कि कार्यकर्ता अब उनके साथ खड़े होने के लिए तैयार नहीं है। मूल कार्यकर्ता कांग्रेस से धीरे-धीरे कटता जा रहा है। ऐसी स्थिति में अब मैं भी काम क्यों करूं? घर में बैठना ज्यादा ठीक है। ग्वालियर लोकसभा सीट पर किसकी जीत होगी मैं यह नहीं कह सकता क्योंकि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन चुनाव में कहीं ना कहीं पार्टी के इस निर्णय की कमी जरूर महसूस होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक