दिल्ली. साल 2008 में हुई श्रीसंत और हरभजन सिंह की कंट्रोवर्सी को कोई नहीं भूल पाया है. आईपीएल मैच दौरान हरभजन सिंह ने श्रीसंत को फील्ड पर थप्पड़ मार दिया था. श्रीसंत के बाद अब भज्जी ने इस कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए कहा की मुझे थप्पड़ नहीं मारना चाहिए था. उस थप्पड़ को अब तक लोग नहीं भुला पाए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के दौरान साल 2008 मे जब हरभजन सिंह मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे और श्रीसंत किंग्स 11 पंजाब के लिए खेलते थे, उस दौरान दोनों के बीच हुए किसी विवाद के चलते हरभजन सिंह ने श्रीसंत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. लेकिन अब 11 साल बाद हरभजन सिंह को अपनी इस गलती का एहसास हुआ और उन्होने एक बातचीत के दौरान ये कबूल किया की ये करना उनकी एक बहुत बड़ी गलती थी.

हरभजन सिंह ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि अगर उन्हें उस टाइम मे जाकर अपनी इस गलती को सुधारने का मौका मिले तो वह इस गलती को ज़रूर सुधारना चाहेंगे. हरभजन ने कहा, “जो भी मेरा श्रीसंत के साथ फील्ड पर हुआ, उस पर कई लोग आज भी बहुत बातें करते हैं. अगर मुझे वापिस जाकर अपनी ज़िंदगी में किसी चीज़ को सुधारने का मौका मिले, तो मैं अपनी इस गलती को सुधारना चाहूंगा. मुझे वह नही करना चाहिए था. वह एक गलती थी उसके लिए मैं तहें दिल से माफी मांगता हूं. यह नहीं होना चाहिए था. श्रीसंत के अंदर बहुत ही काबिलियत है, श्रीसंत उनकी वाइफ और बच्चों के साथ मेरी सारी शुभकामनाएं हैं. कोई फर्क नही पड़ता कि लोग क्या कहते हैं, मैं तुम्हारा भाई अभी भी हूं.”