सत्या राजपूत, रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जनहित से जुड़े एक विषय पर तत्काल अमल करते हुए एक बड़ी घोषणा की है. मंत्री ने यह घोषणा लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में की. बातचीत में सवाल के दौरान जैसे मंत्री श्यामबिहारी को यह जानकारी मिली कि डीकेएस और अंबडेकर अस्पताल में रहने वाले मरीज के परिजनों को उचित दर पर भोजन के लिए भटकना पड़ता है तो उन्होंने तत्काल इस विषय पर श्रम मंत्री लखन देवांगन से बातचीत की. इसके बाद दोनों ही स्थानों पर 5 से 10 रुपए में मरीज के परिजनों को भर पेट भोजन मिलने की व्यवस्था करने की घोषणा की.
मंत्री श्याम बिहारी ने कहा कि मुझे पता है कि सरकारी अस्पतालों में दूर-दूर से गरीब, मजदूर और किसान वर्ग के लोग इलाज के लिए आते हैं. ऐसे में वहां रहने वाले मरीज के परिजनों को सस्ता और अच्छा भोजन मिले यह जरूरी है. स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के साथ-साथ अन्य व्यवस्था को भी हम दुरस्त करने का प्रयास कर रह रहे हैं. लल्लूराम डॉट कॉम के कार्यालय पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने मीडिया का कामकाज समझा. साथ ही विभागीय फीडबैक लिया. चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री को जनहित से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया गया.
दूसरे राज्यों से भी इलाज कराने मेकाहारा और डीकेएस आते हैं मरीज
दरअसल राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर (मेकाहारा) और DKS दाउ कल्याण कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर में सैकड़ों किलोमीटर दूर बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा अंबिकापुर, नारायणपुर, कवर्धा एवं अन्य जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों से रोज हजारों लोग आते हैं. ऐसे में मरीजों को हॉस्पिटल से भोजन मिल जाता है, लेकिन उनके साथ आने वाले परिजन भोजन के लिए भटकने को मजबूर होते हैं. अस्पताल सिटी में होने के कारण वहां खाना सस्ते दर में भी उपलब्ध नहीं है. सामाजिक संस्थाओं पर खाना के लिए आश्रित रहते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक