रायपुर। लल्लूराम डॉट कॉम का एक और बड़ा खुलासा आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ इन आईएफएस अधिकारियों के खिलाफ की गई है सजा की अनुशंसा। ये वो आईएफएस अधिकारी हैं जिनके ऊपर भ्रष्टाचार, आर्थिक अनियमितता, घोटालों जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इनके खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो गई है।

जांच रिपोर्ट में इन अधिकारियों के खिलाफ अंतिम दंड निर्धारण की अनुशंसा कर दी गई है। लल्लूराम डॉट कॉम के पास वे सभी सरकारी दस्तावेज मौजूद हैं जिसमें इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा ने लल्लूराम डॉट कॉम को छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन से मिले दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं। जिनके मुताबिक ये वो भारतीय वन सेवा के अधिकारी हैं जिनके खिलाफ सरकार कभी भी कार्रवाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें इन IAS अधिकारियों के खिलाफ भी सजा की अनुशंसा की गई है

ये हैं उन आईएफएस अधिकारी जिनके खिलाफ की गई है सजा की अनुशंसा

1)  राकेश चतुर्वेदी, आईएफएस

दोषी- रायपुर में 52 आरा मशीनों 28 काष्ठागारों एवं निस्तार/उपभोक्ता डिपो के भौतिक सत्यापन एवं अन्य कार्यों से संबंधित प्रस्तुत देयकों में अनियमितत। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

2) एस सी रहटगांवकर, आईएफएस

आरोप– वन विद्यालय अमरकंटक में बिना अनुमति के सामग्री का क्रय भंडार क्रय नियम का पालन नहीं करना, सरकारी रिकॉर्ड में हेराफेरी, राजकीय राशि का गलत तरीके से उपयोग कर फर्जी प्रमाणक बनाया। हाई कोर्ट से स्टे

दोषी– भानुप्रतापपुर में आवश्यकता से अधिक सामग्री क्रय करने, सक्षम कार्यालय से क्रय करने हेतु स्वीकृति प्राप्त न करने एवं संघ द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन न करने तथा क्रय संबंधी अभिलेख के संधारण में लापरवाही बरतने के संबंध में। जांच पूरी सजा की अनुशंसा

 

3) हेमन्त कुमार पाण्डे, आईएफएस

दोषी– उदंती वनमंडल में  क्षेत्राधिकार के बाहर के वनमंडलों की 214 आरा मशीनों एवं 14 कोष्ठागारों, निष्तार/उपभोक्ता डिपो के भौतिक सत्यापन में अनियमितता। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

4) वीएस लकड़ा, आईएफएस

दोषी– कांकेर में वर्ष 2008-09 में नरेगा योजनांतर्गत सड़क किनारे वृक्षारोपण में निजी रोपणी बीज संग्रहण एवं फलोद्यान उत्पादक सहकारी समिति कांकेर से पौधे क्रय में अनियमितता। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

5) एसएसडी बड़गैया, आईएफएस

दोषी– रायपुर वनमंडल में 204 फर्जी प्रमाणक एवं महासमुंद वनमंडल में 14 फर्जी प्रमाणक पाए जाने के संबंध में। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

6) सीएल अग्रवाल, आईएफएस

दोषी– पूर्वी सरगुजा वनमंडल अंबिकापुर में सेमरसोत अभ्यारण्य में अवैध कटाई पर उचित नियंत्रण में न रखने के संबंध में। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

दोषी- पूर्वी सरगुजा वनमंडल में साल बीज सीजन में रामानुजगंज समिति में समिति रामानुजगंज ‘ब’ फड़ में 4022.5 क्विंटल साल बीज अवैधानिक रुप से संग्रहित करने के संबंध में। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

7) वीएस ध्रुव, आईएफएस

दोषी– पूर्वी सरगुजा वनमंडल में साल बीज सीजन में रामानुजगंज समिति में समिति रामानुजगंज ‘ब’ फड़ में 4022.5 क्विंटल साल बीज अवैधानिक रुप से संग्रहित करने के संबंध में। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

8) आरके तिवारी, आईएफएस

दोषी– खैरागढ़ वनमंडल में प्रमाणकों के विरुद्ध अग्रिम धनादेश जारी करने के संबंध में। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

9) एम गोविन्द, आईएफएस

दोषी– नारायणपुर वनमंडल के अंतर्गत क्रय में अनियमितता। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा

 

10) एसपी रजक, आईएफएस

दोषी– मनेन्द्रगढ़ वनमंडल में भौतिक सत्यापन एवं प्रमाणकों में अनियमितता। जांच अधूरी

 

11) बीपी सिंह, आईएफएस

दोषी– अचानकमार अभ्यारण्य बिलासपुर में राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत अनियमितता। जांच पूरी, सजा की अनुशंसा