रायपुर. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार अपने कार्यकाल का 4 साल पूरा करने जा रही है, लेकिन 4 साल का कार्यकाल कैसा रहा ? इसे जानने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेशभर का दौरा कर रहे हैं. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सीधे जनता से मिलते हैं. इस मेल-मिलाप का नाम है- भेंट-मुलाकात.

भेंट-मुलाकात के जरिये मुख्यमंत्री बघेल जनता के साथ सीधे जुड़ रहे हैं. जनता के साथ सहजपूर्ण संवाद के जरिये जमीनी हकीकत को जानने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार की योजनाओं की समीक्षा अधिकारियों के साथ जनता के बीच हो जाती है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि लोग अपनेपन के साथ मिलते हैं. लोग बताते हैं कि सरकार कैसे काम कर रही है. उन्होंने न्यूज 24 मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ से बातचीत के साथ क्या कुछ कहा सुनिए इस बातचीत में…