आशीष तिवारी,राजनांदगांव – छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनावी मुकाबले के ठीक पहले मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने दावा किया है बस्तर और राजनांदगांव की 18 सीटों में से 14 सीटें बीजेपी के हिस्से आएंगी.सीएम ने दावा किया कि साल 2013 के चुनावी नतीजे इस बार बदलेंगे. पहले चरण के मतदान के ठीक पहले लल्लूराम डॉट कॉम से हुई विशेष बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि पहले चरण में हमारी स्थिति बेहतर है.उन्होंने कहा कि मैंने सभी 18 सीटों में दौरा किया है और सभी जगहों पर बीजेपी के पक्ष में बेहतर माहौल बना हुआ है.

डॉ रमन सिंह से जब ये पूछा गया कि आप अक्सर कहते हैं कि हर चुनाव चुनौती है.इस पर उन्होंने कहा कि इसे चुनौती मानकर ही चलना चाहिए. इस चुनाव में आपके सामने चुनौती क्या है? यह पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि- इस चुनाव में वोटों का परसेंटेज बढ़ाना बड़ा लक्ष्य है. साथ ही पिछले चुनाव में इस बार लीड को बढ़ाना भी प्रियोरिटी है.

राजनांदगांव के चुनावी मैदान में अपनी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी करुणा शुक्ला को लेकर रमन कुछ ज्यादा नहीं कहते. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि चुनाव है. सामने कोई न कोई प्रत्याशी तो होगा ही कांग्रेस ने उन्हें खड़ा किया है.

आत्मविश्वास से लबरेज दिखे सीएम डॉ रमन

लल्लूराम डॉट कॉम से आज राजनांदगांव में विशेष बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के चेहरे पर आत्मविश्वास झलक रहा था. उन्होंने अपने पिछले 15 साल के शासनकाल में किये गये विकासकार्य और जनता से लगातार मिल रहे आशीर्वाद को अपने आत्मविश्वास का प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के दौरे के बाद गांव,गरीब और किसानों के चेहरे पर जो विश्वास और संतोष का भाव दिखाई देता है,उसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिये एक बार फिर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.