Exclusive Interview Of Hansraj Raghuwanshi: प्रतीक चौहान. रायपुर. मशहूर सिंगर Hansraj Raghuwanshi दही हांडी कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान आज बुधवार को लल्लूराम डॉट कॉम ने Hansraj Raghuwanshi का Exclusive Interview किया. इस इंटव्यू में उन्होंने अपने लाईफ पार्टनर से जुड़ी कई बाते बताई जो इससे पहले उन्होंने किसी भी इंटरव्यू में नहीं कही है. हंसराज रघुवंशी ने अपनी गर्लफ्रेंड कोमल सकलानी से करीब 6 साल तक डेट करने के बाद वर्ष 2013 में शादी की. जब दोनो की मुलाकात हुई थी तब Hansraj Raghuwanshi बेरोजगार थे. बता दें कि गुढ़ियारी में भव्य दही हांडी का आयोजन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बसंत अग्रवाल और उनकी पूरी टीम के द्वारा कराया गया था.
उनके इस बुरे वक्त में उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका साथ दिया और तब वे टीचर हुआ करती थी. वैसे उनकी पत्नी कोमल सकलानी कभी-कभार अपने यू-ट्यूब चैनल में वीडियो भी शेयर किया करती है. लल्लूराम डॉट कॉम ने हंसराज रघुवंशी से ये सवाल किया कि जब वे बेरोजगार थे तो उनकी गर्लफ्रेंड उनके साथ रिलेशन में कैसे आई ? इसके जवाब में हंसते हुए पहले उन्होंने कहा कि मैं अपनी पत्नी को ये पूछकर आपको बताऊंगा… उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ये कहती है कि वे (Hansraj Raghuwanshi) अपने से पहले दूसरों का सोचते है. ये वजह है कि वे उनके साथ रिलेशन में आई.
हालांकि जब Hansraj Raghuwanshi और उनकी गर्लफ्रेंड (अब पत्नी) कोमल सकलानी से शादी की तब वे एक मशहूर सिंगर बन चुके थे. लल्लूराम डॉट कॉम ने उनसे पूछा कि जब आप इतने मशहूर सिंगर हो गए थे आपको तो जीवन में कोई और साथी भी मिल सकता था ? फिर आपने अपनी गर्लफ्रेंड से ही क्यों शादी की ?
इसके जवाब में वे कहते है कि मैं भोलेनाथ का भक्त हूं और किसी के लिए बुरा नहीं सोचता. जिसने मेरे बुरे वक्त में मेरा साथ दिया भला मैं उसे अपनी जीवनसाथी कैसे न बनाता. वे ये मानते है कि सक्सेसफुल करियर से पहले जीवन में आने वाले हर उतार-चढ़ाव में उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका खूब साथ दिया, जिसकी वजह से वे आज इस मुकाम पर है.
बताया क्यों माननी चाहिए PM Modi की बात
Hansraj Raghuwanshi कहते है कि मेरा राजनीति से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है और मैं भविष्य में भी कभी किसी पार्टी में जाने के बारे में सोच नहीं सकता. वे कहते है कि मैं पीएम मोदी को फॉलो करता हूं और हर देशवासी को उन्हें फॉलो करना चाहिए. इसके पीछे की वजह उन्होंने बताई कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री है और देश का एक ही प्रधानमंत्री होता है. ऐसे में इस पद पर जो भी बैठा हो हमें उनकी बात माननी चाहिए. पीएम मोदी को फॉलो करने के पीछे की एक और वजह उन्होंने बताई कि वे हिंदुत्व के लिए काम करते है.
मैं भविष्य की चिंता नहीं करता: Hansraj Raghuwanshi
Hansraj Raghuwanshi कहते है कि मैं कभी भविष्य की चिंता नहीं करता. उनका कहना था कि 5 सैकेंड बाद क्या होगा किसी को नहीं पता. ऐसे में भविष्य की चिंता करना व्यर्थ है. अपने बालों को लेकर उन्हें लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि ये पूरी तरह से नेचुरल है और वे अपने बालो को ऐसा रखना ही पसंद करते है. बॉलीवुड के लिए गाने गाएंगे ? के सवाल पर उन्होंने कहा मैं हमेशा भजन ही गाता रहूंगा. बता दें कि बचपन के दिनों में Hansraj Raghuwanshi कलेक्टर बनना चाहते थे, लेकिन उनका ये सपना 6 वीं कक्षा के बाद टूट गया.