रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. 11 दिसंबर को इन पांचों राज्यों के परिणाम सामने आना है लेकिन इससे पहले कयासों का दौर जारी है. गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों तक कौन जीतेगा, कौन हारेगा, किसकी सरकार बनेगी, किसकी गिरेगी. कहां जाति समीकरण चला, कहां गठबंधन से फायदा और कहां नुकसान हुआ की चर्चाएं जोरों पर है. इन चर्चाओं के बीच राजनीतिक गलियारों में भी ये चर्चाएं हैं. इन सबके बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अंदरुनी सर्वे  और कोर कमेटी की गोपनीय रिपोर्ट लल्लूराम डॉट कॉम के हाथ लगी है. जिसमें पार्टी की जीत की संभावनाओं के साथ ही किन सीटों पर कड़ी चुनौती पार्टी प्रत्याशी को मिली है के अलावा किन सीटों पर गठबंधन करने से पार्टी को नुकसान उठाना पड़ रहा है का जिक्र है और इनमें पार्टी मान रही है कि भाग्य ने साथ दिया तो पार्टी के पक्ष में फैसला आएगा. सर्वे के मुताबिक मरवाही सीट से अजीत जोगी चुनाव जीत रहे हैं वहीं कोटा सीट से उनकी पत्नी रेणु जोगी की सीट असमंजस की स्थिति में फंसी है, यहां दमदार प्रतिद्वंदी की वजह से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने की बात सामने आ रही है. इसके साथ ही बहु ऋचा जोगी की अकलतरा सीट में जीत सुनिश्चित समझी जा रही है. लेकिन जोगी के साथ कांग्रेस छोड़ कर आए उनके दो खास सिपहसलार और मौजूदा विधायकों में से एक सियाराम कौशिक जो कि बिल्हा सीट से उम्मीदवार हैं यह सीट भी संघर्ष में फंसी नजर आ रही है वहीं दूसरे सिपहासालार और गुंडरदेही से विधायक आरके राय चुनाव हार सकते हैं. वहीं नवागढ़ से बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश बाजपेयी भी चुनाव हार रहे हैं. राय और वाजपेयी को भाग्य के सहारे ही जीत मिल सकती है.

सर्वे के मुताबिक 20 सीटें गठबंधन जीत रही है जिसमें 14 सीटें जनता कांग्रेस, 5 सीटें बसपा और 1 सीट सीपीआई की तय मानी जा रही है. वहीं 24 सीटों पर कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना पार्टी उम्मीदवारों को करना पड़ रहा है, यहां पार्टी प्रत्याशी की जीत की संभावना व्यक्त की गई है. इसके साथ ही 8 सीटों पर पार्टी को भाग्य का सहारा है. लिहाजा पार्टी के सर्वे के मुताबिक जोगी किंगमेकर नहीं बल्कि किंग बनने जा रहे हैं.

जनता कांग्रेस के अनुसार इन सीटों पर सघन बूथ प्रबंधन, सही जाति समीकरण, कमजोर प्रतिद्वंदी, बहुकोणीय मुकाबला और गठबंधन से फायदा हो सकता है-

मरवाही- अजीत जोगी

बेलतरा- अनिल टाह

तखतपुर- संतोष कौशिक

बलौदा बाजार- प्रमोद शर्मा

भाटापारा- चैतराम साहू

बिलाईगढ़- श्याम टंडन (बसपा प्रत्याशी)

अकलतरा- ऋचा अमित जोगी (बसपा प्रत्याशी)

चंद्रपुर- गीतांजली पटेल (बसपा प्रत्याशी)

पामगढ़- इंदु बंजारे (बसपा प्रत्याशी)

जैजैपुर- केशव प्रसाद चंद्रा (बसपा प्रत्याशी)

लोरमी- धरमजीत सिंह

खैरागढ़- देवव्रत सिंह

बेमेतरा- योगेश तिवारी

रामपुर- फूल सिंह राठिया

कटघोरा- गोविंद सिंह

दुर्ग शहर- प्रताप मध्यानी

मनेन्द्रगढ़- लखन श्रीवास

राजिम- रोहित साहू

भानुप्रतापपुर- मानक दरपट्टी

कोंटा- मनीष कुंजाम (सीपीआई)

जनता कांग्रेस के अनुसार इन सीटों पर जीत संभावित मानी जा रही है. इन सीटों पर बूथ प्रबंधन, दमदार प्रतिद्वंदी और कड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति है-

कोटा- रेणु जोगी

बिल्हा- सियाराम कौशिक

मस्तूरी- जयेन्द्र पाटले (बसपा प्रत्याशी)

जांजगीर- व्यास नारायण कश्यप (बसपा प्रत्याशी)

मुंगेली- चंद्रभान बारमते

मोहला मानपुर- संजीव ठाकुर

खुज्जी- जनरैल सिंग भाटिया

कोरबा- रामसिंह अग्रवाल

दुर्ग ग्रामीण- डॉ बालमुकुंद देवांगन

वैशाली नगर- मनोज पाण्डेय

जनता कांग्रेस के अनुसार इन सीटों पर भाग्य ने साथ दिया तो पार्टी प्रत्याशी को जीत मिल सकती है, यहां जाति समीकरण पक्ष में, बहुकोणीय मुकाबला, गठबंधन से नुकसान हुआ

कसडोल- रामेश्वर

नवागढ़- ओम प्रकाश बाजपेयी (बसपा प्रत्याशी)

पंडरिया- चैतराम राज (बसपा प्रत्याशी)

बालोद- अर्जुन हिरवानी

गुंडरदेही- राजेन्द्र कुमार राय

नगरी सिहावा- शांतनु सोम

बीजापुर- सकनी चंद्रया

दंतेवाड़ा- जय कश्यप (सीपीआई)