अजय शर्मा,भोपाल। मध्य प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में टैक्स सबसे ज्यादा है. सबसे अधिक टैक्स चोरी भी होती है. राज्य सरकार के खनिज विभाग ने एमपी में सबसे ज्यादा टीडीएस (Tax Deducted at Source) की चोरी की है. आयकर विभाग की सर्वे रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है.

दरअसल 13 ठिकानों पर आयकर विभाग के सर्वे में सामने आया है कि प्रदेश में 5 हजार करोड़ से ज्यादा की टीडीएस चोरी हुई है. 4 हजार करोड़ रुपये महज एमपी के खनिज विभाग ने टीडीएस की चोरी की है. आयकर विभाग ने टीडीएस चोरी को लेकर खनिज विभाग के कई ठिकानों पर की छापेमार कार्रवाई की थी.

‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने की मांग: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को लिखा पत्र

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त मोहनीश वर्मा का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि खनिज विभाग ने जानबूझकर कर यह चोरी की है. उनको जानकारी ही नहीं थी कि वह चोरी कर रहे हैं. जानकारी के अभव में गलती कर रहे थे.

MP में डॉक्टरों की हड़ताल से बिगड़े हालात: ग्वालियर में एक मरीज की मौत, 5 शवों का नहीं हुआ पीएम, भोपाल में मरीजों को भेजा जा रहा निजी अस्पताल, कमलनाथ ने सरकार से की ये अपील   

बता दें कि टैक्स चोरी का मामला प्रकाश में आया है तो इसकी जांच की जा सकती है. मामला सही पाए जाने पर अधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है. हालांकि देखने बात यह होगी इसमें आगे क्या कुछ कार्रवाई होती है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus