राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। सदस्यता अभियान को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी ने शनिवार को बड़ी छलांग लगाते हुए अब तक का सबसे बड़ा रिकाॅर्ड कायम कर दिया है. दिल्ली हाईकमान के सभी टारगेट पूरे करते हुए संगठन ने पार्टी के 75 प्रतिशत मतदाताओं को सदस्य बना दिया है. इसी के साथ ही प्रदेश के सभी बूथ पर औसत 250 सदस्य बनाने का टारगेट भी पूरा हो गया है. लल्लूराम डाॅट काॅम से चर्चा करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से मिले सभी तरह के टारगेट तो पूरे हो गए हैं, लेकिन संगठन चुनाव के मददेनजर अभी भी सदस्य बनाने का सिलसिला जारी है.
वोट शेयरिंग कुल मतदान का 59 प्रतिशत
लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी ने रिकाॅर्ड 59 प्रतिशत वोट शेयर के साथ सभी 29 की 29 सीट पार्टी की झोली में डालीं थीं. सदस्यता अभियान की बारी आई तो लोकसभा चुनाव की उपलब्धि देखते हुए सदस्य बनाने का सबसे बड़ा लक्ष्य भी मध्य प्रदेश संगठन कोे ही दिया गया था. दिल्ली हाईकमान ने तय किया था कि लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश बीजेपी को जितने वोट मिले हैं, उनमें से 75 प्रतिशत मतदाताओं को पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया जाए. शनिवार को प्रदेश बीजेपी ने इस लक्ष्य को पूरा कर लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी को दो करोड़ 24 लाख मतदाताओं ने बहुमत दिया था. वोट शेयरिंग की बात की जाए तो कुल मतदान का यह प्रतिशत 59 रहा.
एक करोड़ 68 लाख से अधिक सदस्य बनाकर टारगेट पूरा
बीजेपी के पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ता जी-जान से जुटे और शनिवार तक एक करोड़ 68 लाख से अधिक सदस्य बनाकर टारगेट पूरा कर दिया. पार्टी ने यह भी तय किया था कि हर बूध पर औसत 250 सदस्य बनाना है, इसी के साथ 64871 बूथ पर यह टारगेट भी पूरा हो गया है. इस बड़ी उपलब्धि का श्रेय वीडी शर्मा ने संगठन के पदाधिकारियों से लेकर सदस्यता अभियान में जुटे कार्यकर्ता को दिया है. उन्होंने बताया कि कई कार्यकर्ता अभी भी नए सदस्य बनाने के कार्य में जुटे हुए हैं. पार्टी के इतिहास में प्रदेश में इतनी अधिक संख्या में पहली बार सदस्य बने हैं. आपको बता दें सदस्यता अभियान से पहले प्रदेश में पार्टी के 94 लाख सदस्य थे.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक