कुंदन कुमार, पटना। जैसे-जैसे बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे नौकरियों की मांग को लेकर तमाम संगठनों द्वारा सत्ता रूढ़ पार्टीयों के कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया गया है। ऐसे में आज सोमवार को जनता दल यूनाइटेड कार्यालय के बाहर सैकड़ो की संख्या में विशिष्ट परिचारियों द्वारा मेंन गेट पर हंगामा और धरना प्रदर्शन किया गया।

राज्य सरकार अब इनसे नहीं ले रही सेवा

इनका कहना है कि विभिन्न जिलों में जिलाधिकारियों के द्वारा उनकी नियुक्ति की गई थी, लेकिन इन्हें अब हटा दिया गया है। इनसे अब काम नहीं लिया जा रहा है। आपको बता दें की मानदेय पर संविदा के आधार पर इनकी नियुक्तियां की गई थी। राज्य सरकार अब उनकी सेवा नहीं ले रही है और यही कारण है कि यह आंदोलन कर रहे हैं।

मांगे पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन

विभिन्न जिलों से आए विशिष्ट परिचारियों ने कहा कि, जब तक सरकार हमारी मांग को नहीं मानती है। हम लोग ऐसे ही धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। वहीं, जदयू कार्यालय में मौजूद जदयू के नेताओं का कहना है कि इन लोगों का मांग पत्र हमने ले लिया है। सरकार के पास भेजेंगे। सरकार हर संभव इनकी समस्याओं का समाधान करेगी।

ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश और राज्यपाल ने शहीद दिवस पर वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, विधानसभा के बाहर 7 नौजवानों ने दी थी प्राणों की आहुति

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें