दिल्ली. डेबिट कार्ड यूजर्स के लिए बुरी खबर है. आरबीआई ने डेबिट कार्ड जारी करने वाली विदेशी कंपनियों के लिए एक नियम बनाया था. जिसका पालन उन्हें करना था. इस नियम के मुताबिक इन कंपनियों के 6 महीने का वक्त दिया गया था जो कि 15 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है. खास बात ये है कि इस डेडलाइन को बढ़ाने से आरबीआई ने इंकार कर दिया है.

दरअसल, देश के ज्यादातर बैंक मास्टरकार्ड या वीजा कार्ड का डेबिट औऱ क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं. आरबीआई ने इन विदेशी पेमेंट गेटवे कंपनियों को देश में अपना सर्वर लगाने के लिए 15 अक्टूबर तक का वकत दिया था. ये कंपनियां आज की तारीख तक ऐसा करने में नाकाम रही हैं.

इस बारे में इन कंपनियों के प्रतिनिधि वित्त मंत्री अरुण जेटली से भी मिले थे. उन्होंने वित्त मंत्री से समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया था. कंपनियों की दलील थी कि ऐसा करना फिलहाल उनके लिए संभव नहीं है क्योंकि ग्राहकों का डेटा स्टोर करने में ही करीब 2 साल का वक्त लग जाएगा. वित्त मंत्री इन कंपनियों को समयसीमा में छूट देने के पक्ष में हैं लेकिन आरबीआई ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया है.

चूंकि नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही त्यौहारों का सीजन शुरु हो गया है औऱ लोगों को कैश की काफी जरूरत रहेगी. ऐसे में लोगों के सामने नई दिक्कत खड़ी हो जाएगी. माना जा रहा है कि आरबीआई के इस फैसले से 90 करोड़ डेबिट औऱ क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी.