रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बीते साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेश में चार नए जिले बनाने की घोषणा के बाद अब आला अधिकारियों की नियुक्ति होने जा रही है. इस दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को अपने सक्ति दौरे के दौरान जिले के लिए ओएसडी की नियुक्ति की घोषणा कर सकते हैं.

इसके अलावा मानपुर-मोहला ज़िले में भी जल्द ही ओएसडी नियुक्त किया जाएगा. राजनांदगांव जिले में खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव की वजह से लगी आचार संहिता के कारण प्रक्रिया थमी हुई है, लेकिन संकेत है कि वहाँ भी जल्द ओएसडी की नियुक्ति हो जाएगी.

बता दें कि बीते साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रायपुर पुलिस ग्राउंड से प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में जिलों का पुनर्गठन करते हुए चार नए जिलों – मोहला-मानपुर, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेन्द्रगढ़ के साथ 18 नई तहसीलों के गठन की घोषणा की थी.

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से इन जिलों के लोग प्रशासनिक कामकाज शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिशा में ओएसडी की नियुक्ति का इंतजार किया जा रहा है. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों ने सरकार को भी घेरा था. इस दिशा में अब सरकार कदम आगे बढ़ाने जा रही है.

226 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक अप्रैल को सक्ति विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. जानकारों का कहना है कि मुख्यमंत्री अपने इस दौरे के दौरान ओएसडी की नियुक्ति की घोषणा कर सकते हैं. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री क्षेत्र के लोगों को 226 करोड़ 26 लाख 90 हजार रुपए के 30 विभिन्न कार्यों की सौगात देंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक