विनोद दुबे, रायपुर। पाकिस्तानी हैकरों ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ की सरकारी वेबसाईटों को अपना निशाना बनाया. फैज़ल अफज़ल नाम के हैकर ने पीडब्लूडी की वेबसाईट हैक कर ली. हैकर ने वेबसाइट को हैक करके उसमें अपना एक पेज बना दिया है.

जिसमें उसने लिखा है हर दिन कोई न कोई हैक होता है आज आपका दिन है, मुझे कभी भूलना नहीं, हैकर ने इस वैबसाइट को चलाने वाले एडमिन के लिए संदेश दिया है कि अपनी सिक्योरिटी की खामियों को दूर करो. यह केवल आपके लिए एक रिमाइंडर है. हैकर ने चेतावनी देकर यह बताया है कि यदि वेबसाईट की  सिक्योरिटी ठीक नहीं की गई तो आगे कुछ भी हो सकता है, हैकर ने इसका रिमाइंडर दिया है. टीम पाक साइबर अटैकर. हम पाकिस्तानी हैकर हैं.

यह कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी हैकरों ने छत्तीसगढ़ की सरकारी वेबसाइटों को अपना शिकार बनाया है. आपको बता दें कि इसी साल मार्च महीने में भी इसी हैकर ने कई सरकारी वेबसाईटों को हैक किया था.

लल्लूराम डॉट कॉम ने इस मामले में आईटी एक्सपर्ट मोहित साहू से बात की तो उन्होंने बताया कि ये सरकारी वेबसाईट पुरानी तकनीक से बनी हुई है जिसे बदलने की जरुरत है और सिक्योर कोडिंग तकनीक अपनाने की जरुरत है. सरकार सिक्योरिटी ऑडिट तो करवाती है लेकिन साल दो साल में एक बार ही करवाती है. उसे जल्दी-जल्दी करवाना चाहिए इस के साथ ही लगातार मानिटरिंग की जरुरत है. इसके लिए वेब एप्लिकेशन बेस्ड फायर वॉल का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे कि आए दिन होने वाले छोटे-मोटे अटैक से बचा जा सकता है.