शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश स्कूलों से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश का स्कूल शिक्षा विभाग एजुकेशन सिस्टम (शिक्षा पद्धति) में बड़े बदलाव की तैयारी में है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में वन नेशन वन राशन कार्ड की तर्ज पर वन स्टूडेंट वन इनरोलमेंट की प्लानिंग है।

स्कूल शिक्षा विभाग वन स्टूडेंट वन इनरोलमेंट को लेकर रोडमैप तैयार कर रहा है। एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर विद्यार्थी एक ही इनरोलमेंट नंम्बर से आगे की पढ़ाई कर सकेंगे। इस नए नियम से घुमंतू बच्चों को विशेष फायदा मिलेगा। बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से एक कार्ड बनाया जाएगा। कार्ड से बच्चों को दूसरे जिले में आसानी से एडमिशन मिलेगा। स्टूडेंटस बीच सेशन में भी एडमिशन ले सकेंगे। इस नए नियम के तहत स्कूल ड्रॉपआउट के मामले भी कम होंगे।

Read more: संबल योजना पर उठे सवाल: आखिर कब मिलेगी राशि ? स्वीकृत होने के बाद भी 3 सालों से मदद का इंतजार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H