राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। उपचुनाव के बीच मध्य प्रदेश में फिर से बिजली संकट गहरा सकता है। संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में फिर से कोयले का संकट गहरा गया है। पावर प्लांट की 4 में से 2 यूनिटें बंद हो गई है। शेष दो यूनिट भी कम क्षमता के साथ चालू हैं।
24 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाले संत सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में अब मात्र 12 सौ मेगावाट बिजली का ही उत्पादन हो रहा है। प्लांट में मात्र 4 दिन के लिए कोयला ही कोयला बचा है। प्लांट में अब महज मात्र 75 हजार मीट्रिक टन कोयला का स्टॉक बचा है।
प्लांट में रोजाना कोयले की खपत करीब 19 हजार मीट्रिक टन है। आपको बता दें उपचुनाव में कांग्रेस ने बिजली आपूर्ति को भी मुद्दा बनाया हुआ है।