रायपुर। छत्तीसगढ़ कोटे से रिक्त हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने के ठीक बाद बीजेपी के पोलिंग एजेंट शिवरतन शर्मा ने कांग्रेस विधायक अनिला भेड़िया के मत पर आपत्ति जताई है. उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष आपत्ति लगाते हुए अनिला भेड़िया के मत को खारिज किये जाने की मांग की है.

शिवरतन शर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. शर्मा ने कहा है कि निर्वाचन प्रावधानों के तहत मतदाता केवल अपने पोलिंग एजेंट को ही अपना मत दिखा सकता है, लेकिन अनिला भेड़िया ने अपना मत सार्वजनिक कर दिया. मैंने खुद उनका मत देखा है. इसकी शिकायत मैंने निर्वाचन अधिकारियों से की है.

शिवरतन शर्मा का कहना है कि नियमानुसार ऐसे मतों को खारिज किये जाने का प्रावधान है.मैंने अपनी ओर से आपत्ति लगा दी है. चुनाव आयोग अब इस पर फैसला करेगा.