पंकज सिंह, दन्तेवाड़ा। नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों ने गश्त सर्चिंग के दौरान एक महिला को स्ट्रक्चर पर रखकर में 10 किलोमीटर जंगलो में सफर तयकर अस्पताल पहुँचाया. इस दौरान जवानों को नदी-नाले, पहाड़ सब पार करना पड़ा.
दन्तेवाड़ा जिले के कटेकल्याण में तैनात सुरक्षा बल 195 की टुकड़ी के जवान विशेष नक्सल आपरेशन के गश्त में नयानार के जंगलो की तरफ बढ़ रहे थे. तभी रास्ते मे कोसी नाम की बीमार महिला दर्द की पीड़ा से जंगलो में कराहा रही थी. पहले जवानों ने इसे नक्सली चाल समझकर पोजिशन लेकर जंगलो में चारो तरफ अलर्ट हो गये. पर जैसे ही धीरे धीरे सामने बढ़े तो स्थिति एक एकदम साफ हो गयी .
एक महिला दर्द से कराहती दिखी. जवानों ने महिला से नाम पूछा तो महिला ने कोसी अपना नाम बताया. महिला इतनी अधिक बीमार थी कि ठीक से अपने पैरों पर खड़ी होकर चल भी नही पा रही थी. सीआरपीएफ के असिटेंड कमांडेंट देवाराम चौधरी, एसआई अमिताभ खण्डेलवाल, ने गश्त पार्टी में गये जवानों को निर्देश देकर वैकल्पिक एक स्ट्रेक्चर बनाया और महिला की मदद करते हुए उसे स्ट्रेक्चर में बैठकर अस्पताल की तरफ बढ़ गए. जंगली रास्ते पर नदी नालों को पार करते हुए तकरीबन 10 किलोमीटर का सफर तयकर महिला को जवानों ने अस्पताल पहुँचा दिया.
वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fniZlwKyB7E[/embedyt]