प्रतीक चौहान. रायपुर. आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) सिर्फ टिकट बुकिंग ही नहीं बल्कि टिकट कैंसलेशन से भी करोड़ों रुपए कमाता है. करोड़ों की कमाई भी 10-20 करोड़ की नहीं बल्कि 6 हजार 112 करोड़ रुपए की है. ये जानकारी राजधानी रायपुर के आरटीआई कुणाल शुक्ला द्वारा रेल मंत्रालय में लगाई गई आरटीआई से सामने आई है.

 आरटीआई कार्यकर्ता को रेल मंत्रालय से मिले दस्तावेज के मुताबिक रेलवे ने टिकट कैंसिलेशन से वर्ष 2019-20 में 1724.44 करोड़, वर्ष 2020-21 में  710. 54 करोड़, वर्ष 2021-22 में 1569.08 करोड़ और 2022-23 में 2109.74 करोड़ (प्रोविजनल) की कमाई की है. यानी इन चार वर्षों में रेलवे ने करीब 6 हजार 112 करोड़ रुपए की कमाई सिर्फ टिकट कैंसिलेशन से की है.  

हाल ही में एक RTI के जवाब में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि रेलवे की इससे कितनी कमाई हुई है और एक टिकट पर कितना कैंसिलेशन चार्ज लगता है.

एक टिकट पर कितना लगता है चार्ज

इंडियन रेलवे में रिजर्वेशन टिकट दो तरह से मिलते हैं. एक रेलवे काउंटर टिकट और दूसरा ऑनलाइन ई-टिकट. IRCTC के मुताबिक अगर RAC या वेटिंग लिस्ट का टिकट कैंसल किया जाता है तो 60 रुपये रिफंड से काटे जाते हैं. वहीं अगर कंफर्म्ड ई-टिकट ट्रेन चलने के शेड्यूल के 48 घंटे पहले कैंसल किया जाता है तो AC फर्स्ट क्लास में 240 रुपये, AC-2 टियर में 200 रुपये, AC-3 टियर में 180 रुपये, स्लीपर में 120 रुपये और सेकेंड क्लास में 60 रुपये काटे जाते हैं. वहीं अगर कंफर्म्ड टिकट ट्रेन के शेड्यूल से 48-12 घंटे के भीतर कैसिंल किया जाता है तो किराए का 25 फीसदी हिस्सा कट कर रिफंड होता है.

ये है आरटीआई से मिले दस्तावेज

Image