शिखिल ब्यौहार,भोपाल। मध्य प्रदेश में अरबों के राजदार पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा को लेकर एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। ‘धनकुबेर’ ने अपने पाप की काली कमाई को सफेद करने के लिए पुण्य का रास्ता चुना था। आरोपी ने कई ट्रस्ट, श्मशान घाट और मंदिरों में जमीन दान की थी। प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इससे जुड़े कई कागजात छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद हुए हैं। 

Saurabh Sharma Case: 500 करोड़ के भ्रष्टाचार का फैमिली कारोबार, सौरभ की पत्नी, ससुर, मां और बेटे सबके नाम काली कमाई, विदेश में निवेश के मिले सबूत 

जानकारी के मुताबिक, सौरभ की पत्नी दिव्या ने NGO ओर आश्रमों को दान में जमीन दी थी। साथ ही वृद्धा आश्रम, बाल आश्रम और भंडारों में भी डोनेशन दिया था। जांच के दौरान रिश्तेदारों को दान में दी जमीन को लेकर भी खेल खेला गया। काली कमाई से संपत्ति खरीद कर वह रिश्तेदारों के नाम कर दिया करता था। फिर अपने नाम प्रॉपर्टी कर काली कमाई को सफेद करता था। दिव्या ने अपनी बहन को भी संपत्ति दान की थी।  

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m