रायपुर। टीवी अभिनेत्री रह चुकी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गुजरात की अगली सीएम नहीं होंगी. सियासी हलकों में स्मृति को सीएम बनाए जाने की अटकलें लगातार जारी थी. लेकिन दिल्ली में मौजूद भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों ने ईरानी को सीएम बनाए जाने से इंकार कर दिया. सूत्र के मुताबिक विधायक दल से ही सीएम चुना जाएगा.
सीएम चुनने आज 3 बजे भाजपा विधायक दल की गांधीनगर में बैठक होने वाली थी. लेकिन पर्यवेक्षकों के विलंब से पहुंचने की वजह से बैठक अब 3 बजे की बजाय 4 बजे होगी जिसमें विधायक अपना नेता चुनेंगे.
सीएम चुनने भाजपा विधायक दल की बैठक केन्द्रीय पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय और वित्त मंत्री अरूण जेटली लेंगे. दोनों पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सीएम का चुनाव किया जाएगा. प्रदेश पार्टी मुख्यालय “कमलम” में यह बैठक आयोजित की गई है. जिसमें शामिल होने के लिए दोनों केन्द्रीय पर्यवेक्षक गुजरात पहुंच गए हैं.