रायपुर. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में एक कर्मचारी के एकाउंट से करोड़ों रुपये की हेराफेरी कराने का आरोप लगाने वाली याचिका हाईकोर्ट में दायर की गई है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि आरोपी गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का खास ठेकेदार है. जिसने विधानसभा चुनाव में उनके लिए करोड़ो का खर्च किया.

याचिका अनिमेश सिंग नाम के व्यक्ति ने दायर की है. अनिमेश सिंह ने बताया है कि वो ताम्रध्वज साहू के खास आदमी पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार हितेश चौबे के यहां काम करता है. उसका आरोप है कि हितेश चौबे ने विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के चुनावी खर्चे के लिए उसके एकाउंट का इस्तेमाल किया. अनिमेश सिंग का आरोप है कि इसी एकाउंट से लोकसभा चुनाव में करीब 41 करोड़ रुपये का लेन देन हुआ. जबकि उसकी तनख्वाह मात्र 12 हज़ार रुपये है.

अनिमेश सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके नाम से जो खाता यस बैंक में है. उसका संचालन हितेश चौबे ही करता है. इस बात की शिकायत उसने 3 दिसंबर को खुर्सीपार थाने में कराई थी. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की जिसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली.

अनिमेश सिंह ने बताया है कि हितेश चौबे ने उससे बाबा चौहान नाम के गुंडे को कनपटी पर पिस्टल रखकर उससे जबर्दस्ती स्टांप और चेक पर दस्तखत करा लिए. वो उनके साथ मारपीट करता था.अनिमेश सिंह का आरोप है कि हितेश चौबे खुद को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का खास आदमी बताता है. उसका ये भी आरोप है कि हितेश चौबे ने उसके नाम से एक मर्सीडीज़ खरीदी है जिसकी कीमत 52 लाख रुपये है लेकिन उसे आदित्य सिंह रखता है.

इस मामले के सामने आने के बाद दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने कहा था कि इस मामले की जांच ईडी से कराएंगे. इस बीच शिकायत करने वाले शख्स ने हाईकोर्ट की शरण ली है.