अजय शर्मा,भोपाल। एशिया कप के शुरू होते ही क्रिकेट की खुमारी लोगों के सिर चढ़ बोल रही है. भारत और पाकिस्तान के रोमांचक मैच में जंहा दर्शक टेलीविजन स्क्रीन से इस रोमांचक खेल से दूर नहीं हटे. इस खेल पर सट्टा बाज़ार में खुलेआम दांव लग रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. सटोरिये करोड़ों का कारोबार पुलिस की आंखों के सामने कर चलते बने. पुलिस का सारा सिस्टम अनजान रहा. एशिया कप की आड़ में करोड़ों के काले कारोबार में इस बार पुलिस से कई घर आगे सटोरिये चल रहे हैं. कारोबार के लिये सट्टेबाजों ने इस बार नए लोगों को लुभाने ओर कारोबार को व्यापक बनाने के लिये अखबारों में लाखों के इश्तेहार जारी किये जा रहे हैं. मजे की बात ये है की लाखों रुपये के इश्तेहार लेने वाले अखबारों को इन सटोरियों से कोई परेशानी है और पुलिस को इन इश्तेहार की भनक तक नहीं है.
ऐसे चलता कारोबार
क्रिकेट सट्टे खिलाने वाले सटोरियों ने अपनी कुछ वेबसाइट के विज्ञापन जारी किये हैं. जिनके द्वारा आईडी बेची जाती है. सटोरियों की विश्नसनीयता पर आईडी दी जाती है और नये सटोरियों से एडवांस राशि लेकर आईडी दी जाती है. वेबसाइट पुराने सटोरियों को आईडी देती हैं और इन आईडी पर एशिया कप के मैच शुरू होते हुए सट्टा लगाए जाने का काम शुरू हो जाता है. जब किसी मैच में नुकसान होने लगता है, तो कई बार वेबसाइट को बंद कर सट्टा कारोबार बंद हो जाता है. वहीं इन सट्टेबाजों की वेबसाइट के विज्ञापन पर बकायदा बारकोडिंग भी दी गई है. ये पूरा खेल लोकल सटोरियों की मदद से खेला जा रहा है. भोपाल के तीन सटोरिये ऐसी एक वेबसाइट पर तीन आईडी चला रहे हैं. ये आईडी गुजरात से ऑपरेट हो रही है.
ये आईडी सक्रिय
मध्यप्रदेश से जुड़े कुख्यात सट्टा किंग न्यू लोट्स बुक के नाम से वेबसाइट चला रहे हैं. जिसमें लोट्स, डायमंड एक्सचेन्ज, वर्ल्ड777 चल रही है. वहीं एक लॉयन बुक के नाम से भी वेबसाइट चल रही है. उसने बकायदा अपने रजिस्ट्रेशन नंबर जारी किए हैं. जिस पर पहुंच आसानी से किक्रेट के मैच ओर करोड़ों के दांव लगाये जा सकते हैं.
इनके नॉलेज में कुछ नहीं
इस पूरे मामले में डीसीपी क्राइम शैलेन्द्र सिंह चौहान से जब लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने बात की, तो उन्होंने ऐसे किसी विज्ञापन और सट्टा बाजार के ट्रेंड की जानकारी से इंकार कर दिया. वहीं उनकी माने तो वो अब ऐसे विज्ञापन पर नजर रखने जा रहे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक