रायपुर। मुख्य सचिव आर.पी. मंडल ने सभी कलेक्टरों को बेहद सख्त चिट्ठी लिखी है. उन्होंने सुपोषण अभियान में अभी तक के काम-काज को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है. मुख्य सचिव ने सख्त लहजे में कलेक्टरों को चेतावनी दी है कि इस अभियान में अगर किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी. मुख्य सचिव के पत्र के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मच गया है.

कलेक्टरों को लिखी गई चिट्टी में उन्होंने कहा है कि 2 अक्टूबर से प्रारंभ हुई इस योजना के तहत हितग्राहियों को पौष्टिक गर्म भोजन प्रदान किये जाने के निर्देश दिये गए थे. अभियान की राज्य स्तरीय समीक्षा करने पर नारायणपुर में गर्म भोजन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की संख्या बेहद कम है.

पत्र में उन्होंने लिखा है कि एनीमिया और कुपोषण के खिलाफ गर्म भोजन सबसे महत्वपूर्ण उपाय है. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक संख्या में हितग्राहियों को गर्म भोजन प्रदाय करना सुनिश्चित कर एक सप्ताह के भीतर अवगत कराएं. और जिन जिलों में इस कार्य में लापरवाही बरती जाएगी उनके खिलाफ शासन स्तर पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.