कुमार इंदर, जबलपुर। अगर आप मूली खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह खबर आप ही के लिए है। जी हां जिस मूली को आप बड़े ही इत्मीनान से अपना निवाला बना रहे हैं, वो मूली जो आपके खाने का जायका बढ़ा रही है, आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि, वही मूली आपके सेहत के लिए कितनी और कितनी ज्यादा घातक सिद्ध हो सकती है। जिसका अंदाजा आप भी नहीं लगा सकते।

आज हम आपको एक ऐसे ही तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। जिस मूली को खाकर आप अपना हाजमा ठीक करने की सोच रहे हैं वही मूली नाले के पानी धोइ जा रही है। हमारे कैमरे में कैद ये एक्सक्लूसिव तस्वीर देखकर आप हैरान रह जाएंगे कि, कैसे यहां लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

यहां नाले के पानी से मूली धोने के बाद सप्लाई की जा रही है। यह तस्वीर है जबलपुर के बरगी इलाके के हर्रई ग्राम पंचायत बूढ़ा से महज 2 किलोमीटर दूर की, जहां पर खुले आम लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है जब हमने इस बारे में इन लोगों से बात करनी चाही तो इन लोगों ने बड़ी ही आसानी से कह दिया कि, यहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है लिहाजा इस नाले के पानी से ही मूली की धुलाई जाती है।