बीजापुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है. बीजापुर में रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 1 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. सीआरपीएफ के ये जवान 168 बटालियन के हैं.
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान मुरदंडा से तीमापुर की ओर जा रहे थे. दुर्गा मंदिर पुलिया के करीब घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाई. मुठभेड़ आवापल्ली-मुरदंडा के बीच हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है. घटना में घायल दो जवानों को बासागुड़ा फील्ड अस्पताल ले जाया गया है.
बड़े नक्सली हमले पर डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सली हमेल में 4 जवान शहीद हुए हैं. नक्सली हमले में एक हेड कांस्टेबल, एक एएएसआई और 2 कांस्टेबल शहीद हुए है. 2 घायल जवानों को बीजपुर लाया जा रहा है. जवानों को रायपुर लाने की भी व्यवस्था की जा रही है. पुलिस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. पूरी मॉनीटिरिंग की जा रही है.
पी सुंदरराज ने कहा कि मदद के लिए फोर्स भेजी गई है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चुनाव कराना बड़ा चैलेंज है, लेकिन हमारे जवानों का मनोबल ऊंचा है, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा बल तैयार है.
आगे उन्होंने कहा कि चूक कहा हुई है फोर्स लौटने के बाद पता चलेगा. इलाके में जनता का सहयोग मिल रहा है. नक्सली प्रजातंत्र, आदिवासी विरोधी है. आगे चूक ना हो इसके लिए समीक्षा की जाएगी.
नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवान-
एएसआई मीर माथुर रहमान 50 वर्ष पश्चिम बंगाल, हेड कांस्टेबल बीएम बहरा ओडिशा 43 वर्ष, कांस्टेबल सीएच प्रवीण आंध्र प्रदेश 21 वर्ष, कांस्टेबल श्रीनि कुमार आंध्र प्रदेश 26 वर्ष.
घायलों में हेड कांस्टेबल बाबूराव सिद्धेश्वर महाराष्ट्र, कांस्टेबल हार्दिक सुरेश कुमार गुजरात हैं.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vW76G8IQkIM[/embedyt]