हेमंत शर्मा/श्याम पटेल रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक  बार फिर प्रोटोकॉल तोड़ते हुए ड्यूटी में तैनात सिपाहियों के साथ फोटो खिंचवाई. कांग्रेस अध्यक्ष को अपने बीच खड़ा देख सिपाहियों की खुशी का भी ठिकाना नहीं रहा उन्होंने अपना-अपना मोबाइल निकालकर उनके साथ सेल्फी ली.

दरअसल राहुल गांधी कार में बैठकर होटल बेबीलॉन से सभा स्थल के लिए रवाना हो रहे थे उसी दौरान उनकी नजर वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों पर पड़ी. राहुल वापस कार से उतरे और सिपाहियों की ओर बढ़ गए. जहां उन्होंने वहां मौजूद सिपाहियों के साथ फोटो खिंचाई.

कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ के दौरे पर सोमवार को रायपुर पहुंचे हैं. जहां वे छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के प्रचार का शुभारंभ कर रहे हैं. चुनाव प्रचार का शुभारंभ करते हुए कांग्रेस ने आज रायपुर में एक बड़ा किसान सम्मेलन का आयोजन किया है. जहां राहुल किसानों को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में 12 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होना है. यहां 90 विधानसभा के लिए मतदान किये जाएंगे.

देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vf2WoI8i5GE[/embedyt]