बड़वानी. मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में प्ले स्कूल के मासूमों को वेजिटेबल और फ्रूट का नाम सिखाने शर्मनाक मामला सामने आया है. बच्चों को रस्सी से बांधकर दो घंटे तक सब्जी मंडी में घुमाया गया. स्कूल प्रबंधन बच्चों को सब्जी मंडी में फलों और सब्जियों के नाम सिखाने ले गए थे. आज हुए इस शर्मनाक मामले का खुलासा तब हुआ जब एक समाजसेवी ने यह दर्दनाक मंजर देख लिया.

जब इस बात की जानकारी मीडिया तक पहुंची तब स्कूल प्रबंधन ने आगे इस तरह की कोई कदम नहीं उठाने की बात कही. किड्स प्ले स्कूल के प्राचार्य का कहना है कि सुरक्षा के पॉइंट ऑफ़ व्यू से बच्चों को रस्सी से बाँधा गया था. बच्चे इधर-उधर ना खो जाएँ, इस उद्देश्य से यह कदम उठा लिया गया. हालाँकि गलती हुई है, इसे हम स्वीकार करते हैं और आगे इसका विशेष ध्यान रखेंगे.

इस मामले पर अहम सवाल उठता है कि क्या स्कूल प्रबंधन के पास मासूमों को रस्सी से बाँधने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था. ? इस घटना के बाद पालकों में आक्रोश है. कई अभिभावकों ने नाराजगी जताई है. मोटी फ़ीस वसूलकर अच्छी शिक्षा का दंभ भरने वाले संस्थान प्रेक्टिकल नॉलेज के नाम पर मासूमों से भी इस कदर पेश आयेंगे. यह घटना जितना दर्दनाक है उतना शर्मनाक भी. अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन या अभिभावकगण इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HtksQ8-QcIs[/embedyt]