भोपाल.  इदौर के कांग्रेस कार्यालय में गणतंत्र दिवस पर एक-दूसरे के साथ हाथा-पाई और चांटा मारने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 दरअसल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गणतंत्र दिवस के अवसर पर इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में झंडा फरहाने पहुंचने वाले थे. इससे पहले ही कांग्रेस नेताओं के बीच विवाद हो गया. सड़क पर ही दो कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए, दोनों ने एक दूसरे जो थप्पड़ मारे. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो चका है कि चाटा कांड के पीछे की असल वजह क्या है.

देखते ही देखते सीएम कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेताओं में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद सीएम मंच पर पहुंचे और तिरंगा फहराया.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इंदौर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में पहली बार बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन कार्यक्रम से ज्यादा अब पूरे देश में इस चांटे कांड की चर्चा हो रही है.