लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटक स्थल मां सियादेवी मंदिर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां श्रद्धालु तेज बहाव वाले पुल को पार कर रहे थे, इसी दौरान दो युवक पानी में बह गए। लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों की तत्परता से उनकी जान बच गई।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-2025-08-17T180436.979.jpg

बता दें कि मंदिर और वॉटरफॉल पहुंचने के लिए श्रद्धालु जिस पुल का उपयोग करते हैं, वहां इन दिनों पानी का बहाव काफी तेज है। इसके बावजूद श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं। वहीं आज दो युवक पुल पार कर रहे थे, तभी उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तेज धार में बहने लगे।

गनीमत रही कि उस वक्त आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए दोनों युवकों को बाहर निकाल लिया। अगर समय पर रेस्क्यू नहीं होता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।