सुरेश परतागिरी, बीजापुर. जिले के नेशनल पार्क में मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से हेलीकाप्टर से जवानों का रेस्क्यू करने का वीडियो सामने आया है. करीब 8 घंटे के मुठभेड़ के बाद घायल और शहीद जवानों को निकालने एयर रेस्क्यू चलाया गया था. बता दें कि 9 फरवरी को बीजापुर जिले के इंद्रावती नेशनल पार्क में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 31 माओवादियों को जवानों ने ढेर किया था. वहीं दो जवान शहीद हुए थे और दो जवान घायल हुए थे.

नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान पोजिशन लेते और सफलता के बाद हर्ष के साथ जवान लौट रहे, जिसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा कि मुठभेड़ के दौरान हालात कैसे थे, किन जोखिम भरी परिस्थितियों में एयर रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया था.

दरअसल फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के कोर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई है. यहां मद्देड़ एरिया कमेटी, तेलंगाना स्टेट कमेटी एवं नेशनल पार्क एरिया कमेटी के बड़े नक्सलियों का जमावड़ा था. इसी सूचना के आधार पर डीआरजी, एसटीएफ के करीब 650 से ज्यादा जवानों की पार्टी को तीन तरफ से रवाना किया गया था. जवानों को आते देख नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में जवानों ने 31 नक्सलियों को घेरकर मार गिराया. जवानों ने सभी शव को भी बरामद किया था.

देखें वीडियो –