रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में अमृत भारत स्टेशन योजना की आधारशिला रखेंगे. योजना के तहत रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सात रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प किया जाएगा. इन स्टेशनों के कायाकल्प पर लगभग 1500 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
दीर्घकालिक विकास की अवधारणा पर आधारित अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों में यात्री पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, सफाई, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी स्टेशन सुविधाओं में सुधार के लिए एक मास्टर प्लान की तैयारी और कार्यान्वयन शामिल है.
कार्यक्रम में पहुंचे राज्यपाल हरिचंदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमृत मिशन योजना के उद्घाटन अवसर पर रायपुर रेलवे स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन शामिल होने पहुंचे हैं. कार्यक्रम शुरू होने से पहले राज्यपाल ने रायपुर के मंडल स्टेशन का जायजा लिया. इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने उन्हें रेलवे स्टेशन के संबंध में जानकारी दी.
देखिए वीडियो –