रायपुर। जनता कांग्रेस के नेताओं को ईवीएम की सुरक्षा और मतगणना में गड़बड़ी की चिंता तो नहीं है, लेकिन गठबंधन की ओर से जीतकर आने वाले विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर डर जरूर है. इसे लेकर तो जेसीसीजे के रणनीतिकार अमित जोगी ने बेहद गंभीर आरोप लगा दिए हैं. अमित जोगी का कहना है कि एक पूर्व आईएएस अधिकारी भाजपा की ओर से उनके जीतने वाले उम्मीदवारों से लगातार संपर्क साध रहे हैं. भाजपा के साथ- साथ कांग्रेस के भी एक वरिष्ठ नेता उनके प्रत्याशियों को संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पास बातचीत के प्रमाण भी उपलब्ध हैं. हालांकि उन्होंने नाम नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका खुलासा करेंगे. साथ ही साक्ष्यों के साथ निर्वाचन आयोग में शिकायत भी करेंगे. अमित जोगी ने क्या कुछ कहा सुनिए इस पूरी बातचीत में-
अमित जोगी ने कहा-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=joagWPsHOVg[/embedyt]